23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल में होगा वार्षिक अधिवेशन, आयेंगे देश भर के विशेषज्ञ चिकित्सक

पूर्णिया : भारत के हृदय एवं मधुमेह रोग के विशेषज्ञों की संस्था क्लीनिकल कॉर्डियो डायबेटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया की बिहार एवं झारखंड राज्य इकाई का वार्षिक अधिवेशन 6-7 अप्रैल को पूर्णिया में होगा. इसमें देश के चुनिंदे विशेषज्ञ शरीक होंगे. अधिवेशन में हृदय एवं मधुमेह रोग के विषयों पर हुए नवीनतम आविष्कारों एवं आधुनिक इलाज […]

पूर्णिया : भारत के हृदय एवं मधुमेह रोग के विशेषज्ञों की संस्था क्लीनिकल कॉर्डियो डायबेटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया की बिहार एवं झारखंड राज्य इकाई का वार्षिक अधिवेशन 6-7 अप्रैल को पूर्णिया में होगा.

इसमें देश के चुनिंदे विशेषज्ञ शरीक होंगे. अधिवेशन में हृदय एवं मधुमेह रोग के विषयों पर हुए नवीनतम आविष्कारों एवं आधुनिक इलाज के बारे में विस्तृत चर्चा होगी.
इसके अलावा मधुमेह के रोगियों के पैरों की समस्याओं से बचाव एवं निवारण, इलाज से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इसमें नागपुर के डा पेंडसे, पूणे की डा मनीषा देशपांड़े, दिल्ली की डा रितूजा शर्मा एवं कोलकता के प्रमुख फुट केयर स्पेसलिस्ट डा घनश्याम गोयल हिस्सा ले रहे हैं. इस अधिवेशन की तैयारी कई महीनों से हो रही है. 10 मार्च को तैयारी को लेकर बैठक हुई.
इसकी अध्यक्षता डा देवी राम ने की जो बिहार एवं झारखंड इकाई के अध्यक्ष हैं. कार्यक्रम की तैयारी में सचिव डा आरके मोदी के आलावा पूर्णिया के डा एसपी सिंह सीनियर व जूनियर, डाॅ बिनोद धारवा, डाॅ अरविंद कुमार, डाॅ नसर, डाॅ केके घोष, डाॅ उमेश, डाॅ सी के सिंह, डाॅ वनी कुमार, डाॅ अजय कुमार, डाॅ यूबी सिंह, डाॅ सादिक, डाॅ एम के चौधरी, डाॅ पवन कुमार मेहता, डाॅ प्रीतम, डाॅ निशिकांत, डाॅ करीम, डाॅ वी पी अग्रवाल इत्यादि एवं कटिहार के डाॅ केके मिश्रा, डाॅ पी के अग्रवाल, डाॅ एसएम अली, डाॅ महेश्वर, डाॅ दिलीप कुमार, डाॅ दिनेश इत्यादि इस अधिवेशन की तैयारी में पूरे जोरों से लगे हुए हैं. पूर्णिया व कटिहार के आइएमए सदस्य का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है. इस अधिवेशन में विशेषज्ञों के साथ संवाद भी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें