सफाई, पेयजल, प्रकाश व शौचालय निर्माण पर विशेष खर्च की योजना
पूर्णिया : नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की विशेष बैठक में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट पर चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गयी. शहर के बुनियादी विकास और नागरिक सुविधाओं को देखते हुए में 4 अरब 78 करोड़ 28 लाख 13 हजार 207 रुपये का बजट को स्वीकृत किया गया. पिछले वित्तीय वर्ष […]
पूर्णिया : नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की विशेष बैठक में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट पर चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गयी. शहर के बुनियादी विकास और नागरिक सुविधाओं को देखते हुए में 4 अरब 78 करोड़ 28 लाख 13 हजार 207 रुपये का बजट को स्वीकृत किया गया. पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 की बजट से इस बार का बजट करीब 74 करोड़ रुपये अधिक है.
यह बैठक महापौर सविता देवी की अध्यक्षता में की गयी. इस अवसर पर उपमहापौर विभा कुमारी व नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह मौजूद थे. इस बार नगर निगम ने शहरवासियों के लिए विशेष ध्यान में रख कर सदन में बजट रखा गया है.
शहर की सफाई व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, नाली-गली निर्माण, व्यक्तिगत, सार्वजनिक, डीलक्स शौचालय निर्माण, राजीव आवास योजना, समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं पर विशेष खर्च करने की योजना बनाई गयी है.
नगर निगम का महत्वपूर्ण दायित्व सफाई व्यवस्था , जल निकासी, जलापूर्ति एवं इसके अतिरिक्त नागरिक सुविधाओं एवं नालियों का निर्माण सड़कों में प्रकाश की व्यवस्था एवं रख-रखाव के साथ-साथ जल जमाव, कचरा प्रबंधन, जन स्वास्थ्य, जन्म-मृत्यु निबंधन आदि है. बैठक में स्थायी समिति के सदस्य में वार्ड पार्षद विश्वजीत सिंह, जानकी देवी, रेणु देवी, सुशील सिंह, अंजुम परवीन, मुरारी भगत उपस्थित थे.
जन सुविधाओं पर निगम का विशेष ध्यान, शहर में पक्की गली नाली, सड़क पर खर्च होंगे 114 करोड़: शहर में 114 करोड़ रुपये की लागत से पक्की गली नाली, सड़क एवं नाला निर्माण के मद में खर्च किया जाएगा.
शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर 10 करोड़ की बजट में व्यवस्था की गयी है. 6 करोड़ की लागत से शहर में कचरा निस्तारण के लिए डंपिंग ग्राउंड बनाया जायेगा. वार्ड कार्यालय और रैन बसेरा मद में 6 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च किया जायेगा.
अमृत योजना अंतर्गत पार्क निर्माण व जलापूर्ति मद में 40 करोड़ 83 लाख रुपये खर्च किया जायेगा. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल मद में 49 करोड़ 7 लाख रुपये खर्च आयेगा. संयंत्रों एवं मशीनरी के लिए 15 करोड़ प्रावधान किया गया है. वाहन क्रय के लिए 15 करोड़ एवं सड़कों पर प्रकाश हेतु 0.10 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास (सबके लिए आवास) योजना के लिए 107.44 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय, सार्वजनिक, डीलक्स व पब्लिक शौचालय निर्माण हेतु 13.53 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
राजीब आवास योजना के लिए 29.14 करोड़ और गंदी बस्ती आधारभूत संरचना में 14.12 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जनता का अपने जन प्रतिनिधियों से बढ़ती अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए एवं वार्ड सभा से पारित योजनाओं को प्राथमिकता दी गयी है.
नगर निगम के स्थापना मद में बढ़ रहे खर्च एवं सेवा निवृति होने वाले कर्मचारियों को देय सेवानिवृति लाभ की राशि के रूप में 24. 32 करोड़ रुपये व्यव होने की संभावना है. इसके लिए भी अलग से प्रावधान किया गया है. वहीं खेल के मैदान के मद में 10 लाख रुपये और पुस्तकालय मद में भी करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
गंदी बस्ती को आधारभूत संरचना में जगह: शहर की गंदी बस्ती को इस बजट में विशेष रूप से जगह दी गयी है. गन्दी बस्ती को लेकर आधारभूत संरचना के मद में 14.12 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
शहर में सड़क किनारे नहीं फेंका जायेगा कचरा
शहर में सड़क किनारे कचरा फेंके जाने से कई तरह की बीमारी जन्म लेती है. इसके लिए वित्तीय बजट में 6 करोड़ रुपये की लागत से डंपिंग ग्राउंड निर्माण हेतु खर्च किये जायेंगे. पूर्णिया सिटी में 4 कट्ठे जमीन में डंपिंग ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा. नगर आयुक्त ने कहा कि ग्राउंड हैं जाने से बहुत ही फायदा होगा. मुजफ्फरपुर नगर निगम में भी डंपिंग ग्राउंड है. इसके लिए वे चुनाव के बाद मुजफ्फरपुर जाएंगे.
बजट से शहर में विकास की गति बढ़ेगी: नगर आयुक्त
नगर निगम के नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले बजट से 74 करोड़ रुपये अधिक का इस बार की बजट है. जनसुविधाओं ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है. इसके बाद सरकार के पास भेजी जाएगी. डंपिंग ग्राउंड शहर के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. शहर के लिए बहुत ही उपयोगी है.