अगलगी में दो बाइक जलकर खाक
पूर्णिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 46 के उत्तरी पोखरिया स्थित मोटरसाइकिल गैरेज में देर रात लगी आग में मोटरसाइकिल गैरेज में रखे दो मोटरसाइकिल और दो सिलाई मशीन के साथ मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी जलकर राख हो गये. अगलगी की घटना दोस्ताना मोटरसाइकिल गैरेज और आशियाना ट्रेलर में हुई . उक्त दुकान […]
पूर्णिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 46 के उत्तरी पोखरिया स्थित मोटरसाइकिल गैरेज में देर रात लगी आग में मोटरसाइकिल गैरेज में रखे दो मोटरसाइकिल और दो सिलाई मशीन के साथ मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी जलकर राख हो गये. अगलगी की घटना दोस्ताना मोटरसाइकिल गैरेज और आशियाना ट्रेलर में हुई .
उक्त दुकान फासिया मदारपुर निवासी फैजान अहमद एवं रिजवान अहमद की है पीड़ित दुकानदार के मुताबिक उसके गैरेज में दो बाइक बनाने हेतु ग्राहकों ने दिया था जिसका नंबर बीआर 11 बी 3837 जो मुकेश कुमार शर्मा का था वही दूसरे मोटर साइकिल का नंबर नहीं मालूम है,वही उसके भाई के कपड़ा सिलाई के दुकान में दो सिलाई मशीन के साथ सिलाई के लिए आये कपड़े भी जल गये.
आग लगने की वजह का पता किसी को नहीं चल पाया है , फैजान के मुताबिक वही संध्या छह बजे दुकान बंद कर अपने घर फसिया मदारपुर चला गया था स्थानीय लोगो ने दुकान में आग लगने की खबर दी तो आनन फानन में दुकान पहुंचा और आग की खबर अग्निशमन विभाग को दिया लेकिन दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच जिससे मेरा दुकान जलकर खाक हो गया. इस अगलगी की लिखित सूचना फैजान ने मुफस्सिल थाना को दी है.