पूर्णिया : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बिहार में चुनावी बिगुल फूंका. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस से नहीं डरता. मैं सिर्फ एक चीज से डरता हूं. मैं सिर्फ सच्चाई को मानता हूं. बिहार के युवाओं जाग जाओ. हर रोज आपकी जेब से पैसा लूटा जा रहा है.’ पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘पहले कहते थे कि मुझे पीएम बनाओ, जो भी चाहते हो मिल जायेगा. अब कहते हैं कि हम सब चौकीदार.’ उन्होंने सवाल उठाते हुए चुनावी सभा में पहुंचे लोगों से पूछा कि ‘चौकीदार गरीबों के घर में मिलता है या अमीरों के? वो हैं चौकीदार, मगर गरीबों के नहीं, अनिल अंबानी के चौकीदार हैं.’
Congress President Rahul Gandhi in Purnia: Pehle kehte the mujhe PM banao jo bhi chahte ho mil jaega, ab kehte hain ki hum sab chowkidaar. Chowkidaar gareebon ke ghar main milta hai ya ameeron ke? Vo hain chowkidaar, magar gareebo ke nahi, Anil Ambani ke chowkidaar hain.#Bihar pic.twitter.com/uzVlacQjjv
— ANI (@ANI) March 23, 2019
Congress President Rahul Gandhi in Purnia: Main Narendra Modi, BJP, aur RSS se nahi darta, mai sirf ek chiz se darta hun, main sirf sachhai ko maanta hun. Bihar ke yuvaon jaag jao, har roz aap ke jeb se paisa loota ja raha hai. #Bihar (original tweet will be deleted) https://t.co/i4RRY569vB
— ANI (@ANI) March 23, 2019
मैं नरेन्द्र मोदी, बीजेपी, आरएसएस से नहीं डरता। मैं सिर्फ सच्चाई को मानता हूं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #JanBhavnaRally pic.twitter.com/94H8idC9rV
— Congress (@INCIndia) March 23, 2019
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ के अपने नारे के जवाब में भाजपा की ओर से शुरू किये गये ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और उन पर ‘अमीरों के धन की रखवाली करनेवाला चौकीदार’ होने का आरोप लगाया. लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद बिहार के पूर्णिया जिले के रंगभूमि मैदान में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने भीड़ द्वारा ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाये जाने के बीच कहा, ‘लोग अपने घरों के बाहर कैसे चौकीदार नियुक्त करते हैं. क्या आपने किसी चौकीदार को किसी आम आदमी के घर के दरवाजे पर तैनात देखा है?’ राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी ने अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अन्य लोगों को ‘भाई’ माना और यही कहकर संबोधित भी किया, जबकि वे आम लोगों को केवल ‘मित्र’ कहकर पुकारते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी पर प्रहार करते हुए कहा, ‘उन्होंने सभी गरीबों के खाते में 15 लाख रुपये, पांच साल में दो करोड़ नौकरियां और किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था. क्या उन्होंने कभी आपको बताया कि वह अपने इन वादों को पूरा करने में नाकाम क्यों रहे? क्या उन्होंने किसानों, श्रमिकों और युवाओं के हित के लिए कुछ किया?’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी का वादा किया और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपनी सरकार बनने के 15 दिनों के भीतर ऐसा कर दिखाया.
राहुल ने कहा कि ‘अगर बिहार में कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में आया, तो यह एक न्यूनतम आय रेखा तय करेगा और इस रेखा के नीचे आनेवाले लोगों के खाते में स्वतः ही धनराशि जमा हो जायेगी.’ नोटबंदी का उल्लेख करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यदि इसका घोषित उद्देश्य कालेधन का उन्मूलन था, तो आम लोगों को इतनी बड़ी कठिनाइयों से गुजरना क्यों पड़ा. उन्होंने पूछा ‘महिलाओं द्वारा कठिन समय में वर्षों से की गयी बचत को नोटबंदी के नाम पर घर से निकाल कर बैंकों में जमा करने के लिए विवश क्यों किया गया? अगर यह सरकार अमीरों के 3.5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर सकती है, तो वह किसानों को आवश्यक राहत क्यों नहीं दे सकती है?’
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले पांच वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया. पिछले चुनाव में 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि हम न्यूनतम आमदनी की एक लाइन बनायेंगे. इस लाइन के नीचे जो कोई भी आयेगा, उसे न्यूनतम आमदनी दी जायेगी. इसमें युवा, बेरोजगार, वृद्ध चाहे कोई भी हो, इस लाइन के नीचे आनेवाले को न्यूनतम आमदनी दी जायेगी. हम किसानों और बेरोजगारों को पैसा देंगे. ये सारे पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में डाल दिये जायेंगे.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए कहा कि पीएम मोदी गरीब जनता को ‘मित्रों’ कहते हैं. लेकिन, अमीरों को भाई कहते हैं, जैसे- अनिल भाई, मुकेश भाई. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर 3.5 लाख करोड़ रुपये अमीरों को देने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि आपका पैसा मेहुल और नीरव जैसे 15 लोग पैसा लेकर भाग रहे हैं. लेकिन, आपको गुस्सा क्यों नहीं आता? इन लोगों के पैसा लेकर भागने से आपके बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. हॉस्पिटल में इलाज नहीं हो पाता. इतना होने के बाद भी आपको लोगों को गुस्सा क्यों नहीं आता है? कब तक आप देखते रहेंगे और खेत में काम करते रहोगे. आपलोग दिन भर काम करोगे और चौकसी जैसे 15 लोग आपके खून-पसीने से जियेंगे. उनका चौकीदार दिन भर काम करता हैं. राहुल ने कहा कि आप मुंबई, गुजरात दिल्ली जाते हैं. आप ऊपर देखते हैं, तो मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी का घर दिखाई देता है. वह हवाई जहाज में उड़ते हैं. वह आपका पैसा हैं. आपकी जेब से पैसा निकालकर मोदी उनको दे देते हैं. अंत में उन्होंने कहा कि कोसी में मखाना की अच्छी पैदावार होती है. यहां फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने से स्थानीय लोगों को फायदा होगा.
राहुल गांधी के कार्यक्रम में बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, बिहार विधान मंडल के नेता सदानंद सिंह, पार्टी नेता कौकब कादरी, तारिक अनवर, अखिलेश सिंह, बरारी विधायक नीरज कुमार, अररिया के राजद सांसद सरफराज आलम, विधायक शकील खान, पूनम पासवान, जलील मस्तान समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे. मालूम हो कि इससे पहले राहुल गांधी तीन फरवरी को संकल्प रैली में भाग लेने के लिए बिहार की राजधानी पटना आये थे. पिछले दो माह के अंदर यह उनका दूसरा बिहार दौरा है.