20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया की सभा में बोले राहुल, हर गरीब को मिनिमम इनकम की देंगे गारंटी

पूर्णिया : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्णिया की धरती से बिहार में चुनाव का बिगुल फूंकते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर गरीब को मिनिमम इनकम गारंटी देगी. इसके तहत हर नागरिकों को एक निश्चित […]

पूर्णिया : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्णिया की धरती से बिहार में चुनाव का बिगुल फूंकते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर गरीब को मिनिमम इनकम गारंटी देगी. इसके तहत हर नागरिकों को एक निश्चित पैसा दिया जायेगा, ताकि वह गुजर-बसर कर सके.
यह योजना गरीबों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लायेगी. शनिवार को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर देश के बड़े कॉरपोरेट घरानों के चौकीदार होने का आरोप लगाया और कहा कि उनके हितों की रक्षा के लिए देश का चौकीदार गरीबों के खून-पसीने की कमाई को लूट रहा है. चौकीदार गरीबों के घर में नहीं, अमीरों के घरों में दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि अगर वे अमीरों को पैसा देंगे तो हम किसानों और बेरोजगार युवकों को पैसा देंगे. इसी सोच के तहत देश के गरीबों को उसकी गरीबी और भूख से उबारने के लिए उनकी पार्टी न्यूनतम आय की गारंटी देना चाहती है.
राहुल गांधी इससे पहले चूनापुर हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से हेलीकाप्टर से रंगभूमि मैदान पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार विधान मंडल के नेता सदानंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष कोकब कादरी, सांसद तारिक अनवर, अररिया सांसद सरफराज आलम, पूर्व सांसद उदय सिंह, जिला अध्यक्ष इंदु सिन्हा समेत प्रमंडल के पार्टी विधायक मौजूद थे.
राहुल के निशाने पर रहे पीएम मोदी
राहुल गांधी के आधे घंटे के भाषण में सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी ही निशाने पर रहे. उन्होंने पीएम मोदी पर देशवासियों के साथ झूठा वायदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में उन्होंने एक भी वायदे पूरे नहीं किये, जबकि कांग्रेस ने जो वायदे किये थे सभी पूरे किये.
उन्होंने जोर देकर कहा कि वे न तो मोदी से डरते हैं और न आरएसएस से. उन्होंने बिहार के युवाओं से आगे आने की अपील करते हुए कहा कि वे इस लड़ाई में आगे आयें. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर आप सभी को गुस्सा क्यों नहीं आता है? आपकी नाक के नीचे हर रोज आपके पैसे लूटे जा रहे हैं और आप चुप हैं. आखिर कबतक. मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब आप इस अन्याय का प्रतिकार करेंगे. यह दिन भी जल्द ही आनेवाला है.
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में मक्का और मखाना की खेती बड़े पैमाने पर होती है. लेकिन किसानों को उसके उपज का वाजिब दाम नहीं मिलता. अगर कांग्रेस सत्ता में आयी, तो बिहार में फूड प्रोसेसिंग प्लांट का जाल बिछाया जायेगा, ताकि किसानों को उचित दाम मिल सके. उन्होंने देश में नफरत फैलानेवालों से सावधान करते हुए कहा कि हम एक ऐसा हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं, जिसमें सभी लोगों में भाईचारा बना रहे, तभी देश की प्रगति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें