खस्ताहाल सड़क से कोर्ट-स्टेशन जाना हुआ दूभर

पूर्णिया : जनता चौक से कोर्ट स्टेशन तक सड़क की जर्जरता से हर कोई वाकिब है. सड़क ऐसी है कि हल्की बारिश में भी जलजमाव की समस्या बन जाती है. अब यही लग रहा है कि इस बारिश में भी लोगों को जलजमाव से ही गुजरना पड़ेगा. क्योंकि अभी चुनाव आचार संहिता लागू है. 23 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 7:07 AM

पूर्णिया : जनता चौक से कोर्ट स्टेशन तक सड़क की जर्जरता से हर कोई वाकिब है. सड़क ऐसी है कि हल्की बारिश में भी जलजमाव की समस्या बन जाती है. अब यही लग रहा है कि इस बारिश में भी लोगों को जलजमाव से ही गुजरना पड़ेगा. क्योंकि अभी चुनाव आचार संहिता लागू है.

23 मई को मतगणना है. जून में बारिश शुरू हो जायेगी. इस लिहाज से यह सड़क यूं ही बारिश तक रहने की संभावना है. सड़क की जर्जरता से स्थानीय लोगों के अलावे आते जाते लोग भी परेशान हैं. कोर्ट स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए हरेक दिन हजारों यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है.
इस रोड पर टेंपों का तांता लगा रहता है. सड़क की जर्जरता के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. कई दफा तो पैदल लोग भी गिर पड़ते हैं. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह समस्या आज से नहीं बल्कि कई दशकों से है.
पूर्णिया कोर्ट से जनता चौक तक सड़क की हालत किसी से छिपा हुआ नहीं है. कोर्ट स्टेशन जाने वाली सड़क शहर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. सड़क की जर्जरता से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. कोई देखने वाला नहीं है. बारिश में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. दुकानदारी ठप हो जाता है.
अमरनाथ साह
सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से आये दिन स्कूली बच्चे गिरते रहते हैं. बारिश के दिनों में तो ये आम बात हो जाती है. बारिश के दिनों में स्कूली बच्चे जूते खोलकर हाथ में लेकर स्कूल जाते हैं. कई दफा घायल भी हुए हैं. बहुत ही जर्जर होते जा रहा है. जल्द सड़क बन जाती तो बहुत राहत मिल जाता.
अनिल कुमार
सड़क की स्थिति खराब ही नहीं बहुत ही खराब है. बारिश के दिनों में यह सड़क नारकीय बन जाती है. महिलाओं को मंदिर जाने में इसी जलजमाव होकर गुजरना पड़ता है. बारिश के दिनों में तो हरेक दिन दुर्घटनाएं होती है लेकिन अभी भी सड़क जगह-जगह गड्ढे रहने से दुर्घटनाएं होती रहती है.
परिचय: सुधीर कुमार
कोर्ट स्टेशन जाने वाली यह मुख्य सड़क है. इसके बाद भी यह सड़क विकास की राह देख रहा है. हजारों यात्रियों का आना-जाना इसी सड़क होकर लगा रहता है. टेम्पू वाले कई दफा दुर्घटनाएं होती रहती है. बारिश के दिनों में दुकानदारों की बिक्री ठप सी हो जाती है. यह सड़क बनना बहुत ही जरूरी है.
सुनील कुमार

Next Article

Exit mobile version