बंद घरों व दुकानों को निशाना बना रहा गिरोह, छह माह में 12 घटनाएं
रानीपतरा : मुफसिल थाना क्षेत्र की अलग अलग जगह पर छह माह के अंदर एक दर्जन से अधिक बंद घरों और दुकानों में चोरी हुई है. मुफस्सिल पुलिस को एक में भी कामयाबी हासिल नहीं हुई है. ज्ञात हो कि एक ही रात रानीपतरा चौक पर चार ज्वेलरी दुकान में 5 लाख से अधिक की […]
रानीपतरा : मुफसिल थाना क्षेत्र की अलग अलग जगह पर छह माह के अंदर एक दर्जन से अधिक बंद घरों और दुकानों में चोरी हुई है. मुफस्सिल पुलिस को एक में भी कामयाबी हासिल नहीं हुई है. ज्ञात हो कि एक ही रात रानीपतरा चौक पर चार ज्वेलरी दुकान में 5 लाख से अधिक की जेवरात की चोरी हुई.
एक माह के बाद एक मोबाइल दुकान में चोरी हुई. लाखों की मोबाइल चोरी हो गई. 2 अक्टूबर 2018 को स्टेशन रोड के सुमन साह के बंद घरों में भीषण चोरी हुई. पांच लाख से अधिक की जेवरात की चोरी हुई थी. इस चोरी में खोजी कुत्ते भी पहुंचे थे.
11 दिसंबर 2018 को खाखोबारी में एक ही रात तीन घरों में पांच लाख से अधिक जेवरात और नगदी की चोरी हुई. 9 फरवरी 2019 को मंझेली के एक गहना ज्वेलर्स दुकान में पांच लाख से अधिक जेवरात की चोरी हुई. 9 जनवरी 2019 सिमल गाछी गांव के दो घरों में चोरी हुई.
17 मार्च 2019 सर्वोदय आश्रम के दो बंद घरों में चोरी हुई. विघ्नेश्वर झा ओर अंबर कुमार साह के बंद घरों में पांच लाख से अधिक के जेवरात की चोरी हुई. रानीपतरा स्थित रेलवे क्वार्टर के दो बंद घरों में चोरी हुई. 21 मार्च 2019 को डिमियाछतरजान पंचायत के जय कांत झा के बंद घर से लाखों के जेवरात चोरों ने उड़ा लिए.
दर्जन से अधिक बंद घरों ओर बंद दुकानों में अभी तक चोरी हो चुकी है. आम नागरिक को घर बंद करके कहीं जाने में अब काफी डर सा महसूस होता है कि कहीं हमारे घर में भी चोरी ना हो जाए. चोर गिरोह सक्रिय है. लगातार बंद घर मे ही चोरी हो रहा है. अभी तक पुलिस चोर को पकड़ने में नाकाम है.