मौजमपट्टी गोलीकांड में आरोपितों को सरेंडर करने की पुलिस ने दी चेतावनी

बीकोठी : मंगलवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय मौजमपट्टी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमसागर की अध्यक्षता मे एक बैठक की गयी. बैठक में एसडीपीओ प्रेमसागर ने विगत 23 मार्च की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि इस घटना के पीछे जितने भी लोग हैं वे बख्शे नहीं जायेंगे. भलाई इसी में है कि घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 5:27 AM

बीकोठी : मंगलवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय मौजमपट्टी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमसागर की अध्यक्षता मे एक बैठक की गयी. बैठक में एसडीपीओ प्रेमसागर ने विगत 23 मार्च की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि इस घटना के पीछे जितने भी लोग हैं वे बख्शे नहीं जायेंगे.

भलाई इसी में है कि घटना में संलिप्त अपराधी आत्म समर्पण कर दें वरना पुलिस के लिए कार्रवाई के सारे तौर-तरीके खुले हैं. एसडीपीओ ने कहा कि आप सभी ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित है.
आप सहयोग करेंगे तभी पुलिस अपने अभियान मे सफल हो सकती है. उन्होंने कहा कि आप सभी ग्रामीण निर्भिक होकर प्रशासन को साथ दें. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावे पुलिस निरीक्षक भाई भरत,रघुवंश नगर ओपी अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर, चन्द्रशेखर आजाद,रामबाबू यादव के अलावे दर्जनों ग्रामीण बैठक मे शामिल हुए. रघुवंशनगर ओपी प्रभारी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि मौजमपट्टी स्कूल में एसडीपीओ की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक की गई.
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है. गौरतलब है कि पिछले 23 मार्च की शाम को अंधाधुंध फायरिंग में मौजमपट्टी गांव के रामाकांत यादव (55 वर्ष), नीरज यादव (35 वर्ष) और वकील यादव ( 70 वर्ष) की मौत हो गई. इस तिहरे हत्याकांड को लेकर एक मृतक के परिजन ने कांग्रेस नेता बूचन यादव के बेटे साहिल सौरभ समेत नौ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना के बाद से जहां पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही है वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी में जुटी है. नौ आरोपियों में दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version