खगडिया में ऑटो पलटा, मुंगेर निवासी की हुई मौत, आधा दर्जन लोग घायल

पसराहा : अगुवानी-महेशखुंट पथ पर मंगलवार की दोपहर ऑटो गमघट्टा मोड़ के पास पलट जाने के कारण एक की मौत हो गयी. जबकि आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 5:30 AM

पसराहा : अगुवानी-महेशखुंट पथ पर मंगलवार की दोपहर ऑटो गमघट्टा मोड़ के पास पलट जाने के कारण एक की मौत हो गयी. जबकि आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार ऑटो परबत्ता से जमालपुर की तरफ जा रही थी.

गमघट्टा मोड़ के पास पुलिया के समीप जैसे ही ऑटो पहुंचा चालक ने नियंत्रण खो दिया. नियंत्रण खोते ही ऑटो सड़क किनारे पलट गया. ऑटो पलटने की जानकारी मिलते ही पशुपालकों ने दौड़कर यात्रियों को ऑटो के नीचे से निकाला. इतना ही नहीं पशुपालकों ने जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
उक्त घटना में मुंगेर जिले के बरयारपुर निवासी विदेशी मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसका इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. हालांकि अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घर भेज दिया. मड़ैया थानाध्यक्ष सुबोध पंडित ने बताया कि गंभीर रूप घायल यात्रियों को अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं ऑटो को जब्त किया गया है चालक फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version