45 लीटर शराब के साथ दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार

कुरसेला : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. शराबियों प शराब कारोबारियों पर पुलिस की कड़ी नजर है. इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के पत्थल टोला गांव में पुलिस ने छापेमारी कर पांच लीटर देसी शराब के साथ रामजी महतो को गिरफ्तार किया है. इसी तरह तीनघरिया गांव से जयहिंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 5:56 AM

कुरसेला : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. शराबियों प शराब कारोबारियों पर पुलिस की कड़ी नजर है. इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के पत्थल टोला गांव में पुलिस ने छापेमारी कर पांच लीटर देसी शराब के साथ रामजी महतो को गिरफ्तार किया है. इसी तरह तीनघरिया गांव से जयहिंद सहनी को 15 लीटर, भूमि मंडल को छह लीटर व रुकिया देवी को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया.

खेरिया गांव से वीणा देवी को 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. खेरिया में इस महिला के घर छापामारी में पुलिस ने जमीन के अन्दर गाड़ कर रखे आठ सौ लीटर शराब बनाने के पदार्थ को नष्ट किया. शराब के साथ गिरफ्तार सभी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया.
छापेमारी अभियान में पुलिस ने कोशकीपुर गांव से वारंटी सुबोध पासवान, दिवाना कुमार पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार चुनाव को लेकर 278 लोगों के विरुद्व 107 की कारवाई की गई है. थाना पुलिस एनएच व एसएच पर जांच अभियान चलाने के साथ सीमावर्ती क्षेत्रो पर पैनी नजर रख रही है.

Next Article

Exit mobile version