पूर्णिया में 24 हजार रुपये घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

पूर्णिया : निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह के नगर अंचल के राजस्व कर्मी मुंद्रिका प्रसाद सिंह को 24 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. गिरफ्तार राजस्व कर्मी मरंगा थाने के रामनगर का है. निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि केनगर थाने के झुन्नी इस्तबरार के मंजूर आलम ने राजस्व कर्मचारी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 7:39 AM

पूर्णिया : निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह के नगर अंचल के राजस्व कर्मी मुंद्रिका प्रसाद सिंह को 24 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. गिरफ्तार राजस्व कर्मी मरंगा थाने के रामनगर का है.

निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि केनगर थाने के झुन्नी इस्तबरार के मंजूर आलम ने राजस्व कर्मचारी से दादा के नाम की 41 डिसमिल जमीन की रसीद पिछले 44 साल से नहीं कटवायी थी. इसे अपडेट करने के लिए 21 हजार रुपये बतौर शुल्क की मांग की गयी. मंजूर आलम ने चार माह पहले 21 हजार रुपये रसीद काटने के लिए कर्मचारी को दिये थे.

लेकिन, कुछ दिनों के बाद रसीद मांगने गये तो राजस्व कर्मी ने 25 हजार रुपये घूस की मांग की. उन्होंने इसकी शिकायत निगरानी विभाग, पटना में की. इसके बाद आवेदन की सत्यता की जांच की गयी. मामला सही पाये जाने पर मंगलवार की सुबह निगरानी की टीम ने मुंद्रिका सिंह को उनके घर पर 24 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version