रैली निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक
पूर्णिया : खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित की गई. इसके तहत बुधवार को काझा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर स्वामी विवेकानंद युवा क्लब द्वारा रैली निकालकर मतदाता को जागरूक किया गया. इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र […]
पूर्णिया : खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित की गई. इसके तहत बुधवार को काझा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर स्वामी विवेकानंद युवा क्लब द्वारा रैली निकालकर मतदाता को जागरूक किया गया.
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर विक्रम कुमार ने 18 वर्ष के युवा मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने पर विशेष जोर दिया. वीवीपैट मशीन की उपयोगिता के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की.
उन्होंने नारा लगाते हुऐ कहा कि छोड़ो पहले सारा काम,पहले करों मतदान सहित अन्य नारों से मतदाताओं को जागरूक किया. इस मौके पर लाल जी, जितेंद्र कुमार शर्मा, गौतमी कुमारी, ममता कुमारी, सीता देवी, कनक प्रिया, गुड़िया कुमार, गौतम कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे.