16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया, बांका, मधेपुरा व अररिया में बोले राजनाथ, सीएम नीतीश का काम अच्छा भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं

पूर्णिया/बांका/ मधेपुरा/अररिया : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्णिया, बांका, मधेपुरा व अररिया में बुधवार को चुनाव सभाओं को संबोधित किया. धमदाहा में पूर्णिया सीट व शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय में बांका लोस क्षेत्र के प्रत्याशी के लिए सभा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा मजबूत हाथों में है. हम किसी भी […]

पूर्णिया/बांका/ मधेपुरा/अररिया : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्णिया, बांका, मधेपुरा व अररिया में बुधवार को चुनाव सभाओं को संबोधित किया. धमदाहा में पूर्णिया सीट व शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय में बांका लोस क्षेत्र के प्रत्याशी के लिए सभा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा मजबूत हाथों में है. हम किसी भी कीमत देश के मान, सम्मान और स्वाभिमान को चोट नहीं आने देंगे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर कमाल का काम किया है. शराबबंदी के बावजूद उन्होंने वित्तीय प्रबंधन को ठीक रखना उनके कुशल कार्यकौशल को दरसाता है. इनके ऊपर भ्रष्टाचार के एक भी दाग नहीं हैं.

वहीं, मधेपुरा के आलमनगर व अररिया के भरगामा में कहा कि भारत की एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस व अन्य दल के लोग लाश की संख्या मांग रहे थे. लाशें गिनने का काम गिद्ध करता है. राजनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

अररिया के भरगामा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को तेजस्वी यादव की सभा के आधा घंटा बाद अचानक एक हेलीकाॅप्टर ऊपर घूमने लगा. छह चक्कर के बाद अचानक हेलीकॉप्टर हाइस्कूल फील्ड पर लैंड हुआ.

यह हेलीकॉप्टर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह का था. राजनाथ बुधवार की शाम चार बजे नरपतगंज के मधुरा में चुनावी सभा में जा रहे थे, लेकिन पायलट को रूट नहीं मिल पाया. इस कारण उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें