लापता मंसूर साव की खोज में फर्नीचर गोदाम में हुई छापेमारी

लखीसराय : विगत 28 मार्च से लापता कवैया थाना अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 के निवासी मंसूर साव की खोज में बुधवार को एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दीपक फर्नीचर के गोदाम में छापेमारी की. परिजनों के द्वारा पैसे की लेने देन में दीपक फर्नीचर के मालिक दिलीप चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 6:57 AM

लखीसराय : विगत 28 मार्च से लापता कवैया थाना अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 के निवासी मंसूर साव की खोज में बुधवार को एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दीपक फर्नीचर के गोदाम में छापेमारी की. परिजनों के द्वारा पैसे की लेने देन में दीपक फर्नीचर के मालिक दिलीप चौधरी के द्वारा मंसूर साव का अपहरण किये जाने की आशंका जाहिर की गयी थी. इसको लेकर मंसूर साव के पुत्र सुबोध कुमार के द्वारा 29 मार्च को कवैया थाना में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. हालांकि बुधवार को दीपक फर्नीचर के गोदाम से पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस गोदाम के अंदर कुदाल व फावड़ा लेकर गयी थी. जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि गोदाम के अंदर जमीन की भी पुलिस ने जांच की. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस लापता हुए मंसूर साव की खोजबीन में लगी हुई है. इसी के मद्देनजर बुधवार को दिलीप चौधरी के गोदाम का सर्च किया गया. जिसमें से अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.