मतदान में व्यवधान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

किशनगंज : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है़ इसलिए जहां जरूरत हो किसी भी तरह की कार्रवाई करने से नहीं हिचकेंगे़ ये बातें किशनगंज 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बतौर पुलिस प्रेक्षक बीजी पाटिल ने कही़ बैठक में मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 7:03 AM

किशनगंज : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है़ इसलिए जहां जरूरत हो किसी भी तरह की कार्रवाई करने से नहीं हिचकेंगे़ ये बातें किशनगंज 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बतौर पुलिस प्रेक्षक बीजी पाटिल ने कही़ बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए

पुलिस प्रेक्षक पाटिल ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने में व्यवधान उत्पन्न करने वाले कोई भी हो उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करें. साथ ही इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दें. पुलिस प्रेक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि मतदाताओं के साथ शालिन व्यवहार करते हुए अच्छे ढंग से अपने दायित्वों का निर्वन करेंगे़

Next Article

Exit mobile version