महद्दीपुर बाजार में भी मुआवजे के लिए सड़क जाम
पसराहा : बुधवार को पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर बाजार में मुआवजे के लिये जाम किया गया. मंगलवार को आंधी तूफान एवं ओलावृष्टि से इस इलाके में भी क्षति पहुंची है. मकान एवं फसल की मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को महद्दीपुर पंचायत के सैकड़ों महिला पुरुषों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम […]
पसराहा : बुधवार को पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर बाजार में मुआवजे के लिये जाम किया गया. मंगलवार को आंधी तूफान एवं ओलावृष्टि से इस इलाके में भी क्षति पहुंची है.
मकान एवं फसल की मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को महद्दीपुर पंचायत के सैकड़ों महिला पुरुषों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि आपदा में वे लोग बेघर हो.गये हैं. प्रशासन प्लास्टिक भी नहीं दे रहा है कि सिर ढक सकें. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त करवाया.
एसडीओ ने डीएम से मोबाइल पर बात कर की मुआवजे की घोषणा
सूचना बाद गोगरी एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, थानाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पहुंच कर लोगों को समझाना-बुझाना शुरु किया. लेकिन आक्रोशित किसान मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद गोगरी एसडीओ श्री मंडल ने डीएम से मोबाइल पर बात करने के बाद किसानों के बीच मुआवजे की घोषणा की.
उन्होंने बताया कि फसल क्षतिपूर्ति प्रति एकड़ 12000 हजार मिलेगा. मुआवजे के हकदार किसान,बटेदार ,ठेका किसान या जमींदार होंगे. मुआवजे की राशि सही हकदार के बैंक खाते पर सीधे भेजी जायेगी. आपदा से तबाह हुये घर के लिये 5 से 25 हजार रुपये मुआवजा दिये जायेंगे. आपदा में घायल लोगों में 43-43 सौ रुपये मुआवजा के रुप में दिये जा रहे हैं.
घायल पशु के लिये चिकित्सीय टीम भ्रमण कर रही है. महद्दीपुर पंचायत के मुखिया राजेन्द्र सिंह,पसराहा पंचायत के पंसस रणधीर कुमार, सच्चिनंद सिंह, जिप सदस्य महुआ सिंह आदि प्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियो ने आक्रोशित किसानों को मनाया. इसके बाद जाम समाप्त कर एनएच 31 आवागमन बहाल करवाया गया.