पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में गुरुवार को श्रीनगर प्रखंड के उच्च विद्यालय के मैदान में पूर्णिया सीट से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू-राबड़ी शासनकाल पर तंज कसते हुए कहा कि पति-पत्नी के राज में 500 मेगावाट बिजली सूबे में खपत होती थी, अब 52 सौ मेगावाट खपत होती है. घर-घर बिजली हो गयी है. लालटेन की जरूरत ही खत्म हो गयी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर घर बिजली, जल व गली-नाली की व्यवस्था हो रही है. गांवों में पक्की सड़क हो गयी है. मेरा काम है सेवा करना और सेवा ही हमारा धर्म है. हमने सतत जीविकोपार्जन योजना की शुरूआत करवायी है. यह योजना उन लोगों के लिए है जो पहले शराब के धंधे में थे. उन्हें जीविका के माध्यम से चिन्हित करवाया जा रहा है. ऐसे परिवारों को वैकल्पिक रोजगार के लिए 60 हजार से एक लाख तक देने का प्रावधान किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा, महिलाओं को आरक्षण देकर उसे समाज की मुख्य धारा से जोड़ा है. अभी साढ़े आठ लाख स्वयं सहायता समूह बन गया है. एक करोड़ महिलायें जीविका से जुड़ गयी हैं. सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है. उन्होंने कहा कल तक बेटियों के जन्म पर परिवार में खुशी नहीं होती थी. अब वैसी बात नहीं है. सूबे में कन्या उत्थान योजना लागू कर दिया गया है.
सीएम ने आगे कहा, इसके तहत किसी के घर में लड़की पैदा होगी तो उसे तुरत दो हजार मिलेगा. एक साल के अंदर यदि उसे आधार से जोड़ दिया जायेगा तो फिर से एक हजार और दो साल के अंदर समय सीमा के अंदर टीकाकरण हो जाता है तो तीसरे टर्म में दो हजार दिया जाता है. ये सब महिला सशक्तिकरण ही है. इंटर पास लड़कियों के लिए दस हजार एवं ग्रेजुएट के लिए 25 हजार का प्रावधान भी चल रहा है. सेनेटरी नेपकिन के लिए भी 15 सौ दिये जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने उन बातों को दोहराते हुए कहा कि पति-पत्नी के 15 साल राज में साढ़े 12 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर रहते थे. इसमें दलितो, मुसलिमों एवं गरीबों के बच्चे थे. हमने इन वंचित बच्चों को पढ़ाने का काम किया है. अब स्कूल से बाहर बच्चों की संख्या मात्र एक प्रतिशत है. हर क्षेत्र में न्याय के साथ विकास किया है. किसी की उपेक्षा नहीं की है.
नीतीश कुमार ने कहा, बिहार के विकास में केंद्र सरकार ने काफी सहयोग किया है. सूबे की कई सड़कों को नेशनल हाईवे के तहत ले लिया. केंद्र सरकार ने भी आयुष्मान भारत योजना एवं उज्जवला योजना को लागू कर गरीबों एव वंचितों के कल्याण के लिए काम किया है. किसानों के लिए छह हजार सलाना दे रही है. सड़क, पुल-पुलिया आदि जैसे विकास कार्यों में 50 हजार करोड़ का सहयोग दिया. केंद्र ने बिहार में बरौनी रिफाइनरी एवं यूरिया के उत्पादन के क्षेत्र में भी काम किया है.
कार्यक्रम को एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्व मंत्री शिवचरण मेहता, पूर्व विधायक प्रदीप दास, विधायक बीमा भारती, लेसी सिंह ने संबोधित किया. मौके पर सुशील सिंह, श्रीप्रसाद महतो, विपिन शर्मा, एके ठाकुर, राजेश गोस्वामी, रतेश आनंद, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष स रंजीत कुमार, राजीव कुमार मेहता, मिथिलेश कुमार मेहता, संजय कुमार शर्मा, कलानंद चौधरी, सरवन विश्वास, रामजी मरांडी, बद्री प्रसाद मेहता, विनोद कुमार मेहता, विमल कुमार मेहता, प्रमोद कुमार शर्मा, तारा कांत झा आदि मौजूद थे.