पूर्णिया : पूर्णिया लोक सभा चुनाव 2019 में 16 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 18 अप्रैल को होना है. चुनाव की तैयारी प्रत्याशी व पार्टी नेताओं द्वारा जोरों से की जा रही है. पूर्णिया लोक सभा क्षेत्र से लगभग 18 लाख 19 हजार 468 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
Advertisement
1758 मतदान केंद्रों पर होंगे 18 अप्रैल को चुनाव
पूर्णिया : पूर्णिया लोक सभा चुनाव 2019 में 16 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 18 अप्रैल को होना है. चुनाव की तैयारी प्रत्याशी व पार्टी नेताओं द्वारा जोरों से की जा रही है. पूर्णिया लोक सभा क्षेत्र से लगभग 18 लाख 19 हजार 468 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 9 लाख 6 हजार […]
इनमें 9 लाख 6 हजार 38 मतदाता महिलाएं है जबकि 9 लाख 13 हजार 880 पुरुष मतदाता और अन्य मतदाताओं की संख्या 50 है. चुनाव की सरगर्मी घीरे-धीरे काफी तेज होती जा रही है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने ढंग से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में लगे है.
चुनाव में अतंत: मुख्य मुकाबला एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशी के बीच ही होना तय माना जा रहा है. मतदाता अपना पत्ता अभी नहीं खोले है. सिर्फ आश्वासन की घुट्टी सभी प्रत्याशी को अवश्य पीला रहे है. दोनों ही गठबंधन के नेता अपने -अपने तर्क व सामाजिक समीकरण बताकर अपनी जीत का दावा कर रहे है.
आम मतदाता चुप रहने में ही अपनी भलाई समझ रहे है. ऐसे में मतगणना में ही पता चल पाएगा कि मतदाता इसे पसंद और किसे नापसंद किया. सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा करते हुए मतदाताओं से गांव व शहरी क्षेत्र में वोट मांग रहे है. सभी 16 प्रत्याशियों का भाग्य 18 अप्रैल को इवीएम में कैद हो जाएंगे. जो लगभग एक माह बाद मतगणना के दिन ही खुलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement