तीन माह का बच्चा छीनकर ससुराल वालों ने मां को घर से निकाला
पूर्णिया : 3 माह का बच्चा छीनकर ससुराल वालों ने उसकी मां को घर से निकाल दिया. मामले को लेकर पीड़ित मां नूरसबा खातून सोमवार को एसपी से गुहार लगाने पहुंची .महिला ने बताया कि ससुराल वालों ने उनके माता पिता की मौजूदगी में उसे घर से धक्के मार कर निकाल दिया. महिला की शादी […]
पूर्णिया : 3 माह का बच्चा छीनकर ससुराल वालों ने उसकी मां को घर से निकाल दिया. मामले को लेकर पीड़ित मां नूरसबा खातून सोमवार को एसपी से गुहार लगाने पहुंची .महिला ने बताया कि ससुराल वालों ने उनके माता पिता की मौजूदगी में उसे घर से धक्के मार कर निकाल दिया.
महिला की शादी 1 वर्ष पूर्व सदर थाना क्षेत्र के हसदा में मोहम्मद अब्बास से हुई थी. शादी के बाद बच्चा भी हुआ जो अब 3 माह का है. महिला ने बताया कि शादी के कुछ ही माह बाद उनके पति व सास-ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.
जबकि शादी में उनके पिता द्वारा उपहार में रुपये व काफी सामान दिये थे. लेकिन पति और ससुराल वाले इतने से संतुष्ट नहीं हुए और लगातार रुपये की मांग पर अड़े हैं. 13 अप्रैल को उनके माता-पिता उनसे मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान पति के साथ मिलकर सास, ससुर व ननद गाली गलौज करने लगे. बात इतनी बढ़ गयी कि उनके साथ माता-पिता को धक्का देकर घर से बाहर करते हुए बच्चे को छीन लिया.