जिले में बनाये गये 22 आदर्श मतदान केंद्र

पूर्णिया : लोक सभा आम निर्वाचन अंतर्गत पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 17 आदर्श मतदान केंद्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के विधान सभा मुख्यालय स्थित किसी एक मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. पूर्णिया लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत 6 विधान सभा क्षेत्र आते है. इनमें पूर्णिया जिला के पांच विधान सभा क्षेत्र कसबा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 6:02 AM

पूर्णिया : लोक सभा आम निर्वाचन अंतर्गत पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 17 आदर्श मतदान केंद्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के विधान सभा मुख्यालय स्थित किसी एक मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. पूर्णिया लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत 6 विधान सभा क्षेत्र आते है.

इनमें पूर्णिया जिला के पांच विधान सभा क्षेत्र कसबा, पूर्णिया, धमदाहा, रूपौली व बनमनखी और कटिहार जिला के कोढ़ा विधान सभा शामिल है. मतदान केंद्र बनाये गये है. मतदान 18 अप्रैल को सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूर्णिया लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 22 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
आदर्श मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहेंगे ये सुविधाएं : पूर्णिया. लोक सभा आम निर्वाचन में पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में 22 आदर्श मतदान केंद्र चिह्नित किया गया है. इन मतदान केंद्र को आकर्षक ढ़ग से सजया जाना है. जहां आने वाले मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह पूर्वक अपना मतदान करने तथा मतदान आपका अधिकार है इसे हर हाल में उपयोग करें.
मतदाता जागरुकता से संबंधित स्लोगन लगाया जाना है. इसके साथ ही मतदाताओं को धूप से बचाओ के लिए टेंट लगाने की सुविधा एवं प्रतिक्षारत मतदाताओं को बैठने का समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल,रोशनी, शौचालय एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version