बिहार : पेट्रोलिंग में जा रहे 6 बीएमपी जवान सड़क हादसे का शिकार, सदर अस्पताल में चल रहा उपचार

पूर्णिया/बनमनखी : बिहार के पूर्णिया में गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय बनमनखी से सरसी थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने मैजिक से जा रहे बीएमपी 6 बटालियन मुजफ्फरपुर के जवान का वाहन बनमनखी-सरसी थाना बार्डर के समीप शिशवा बरझर्रा मोड़ पर सड़क के किनारे असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गये. जिससे छह जवान घायल हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 3:51 PM

पूर्णिया/बनमनखी : बिहार के पूर्णिया में गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय बनमनखी से सरसी थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने मैजिक से जा रहे बीएमपी 6 बटालियन मुजफ्फरपुर के जवान का वाहन बनमनखी-सरसी थाना बार्डर के समीप शिशवा बरझर्रा मोड़ पर सड़क के किनारे असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गये. जिससे छह जवान घायल हो गये.

सभी घायल जवान को स्थानीय लोगों की मदद से बनमनखी के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल जवान को सदर अस्पताल पूर्णिया के लिए रेफर कर दिया है. ये है घायल जवान अर्जुन राय 41, राकेश कुमार 39, आदित्य पांडेय 25, अरुण कुमार 25, रंजीत कुमार 22 एवं संग्रम मरांडी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version