पुरानी रंजिश को ले कोसी कॉलोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग

पूर्णिया : पुराने रंजिश को लेकर कोसी कॉलोनी स्थित मिट्टी जांच केंद्र के सामने आधे दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फाइरिंग कर कोर्ट स्टेशन की ओर भाग गये. गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से स्थानीय लोगों में दहशत है. घटना रविवार दोपहर 11.30 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2019 7:13 AM
पूर्णिया : पुराने रंजिश को लेकर कोसी कॉलोनी स्थित मिट्टी जांच केंद्र के सामने आधे दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फाइरिंग कर कोर्ट स्टेशन की ओर भाग गये. गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से स्थानीय लोगों में दहशत है.
घटना रविवार दोपहर 11.30 बजे की है. सूचना पर केहाट थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल के निकट एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा, जिसमें बाइक सवार बदमाश हाथ में हथियार लहराते हुए कोर्ट स्टेशन की ओर जाते देखा गया.
पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से तीन बदमाशों की पहचान कर लिया गया है. इनमें एक कोर्ट स्टेशन का और दो जनता चौक का रहने वाला है. इस घटना के महज छह माह पूर्व हुए एक विवाद बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल के निकट एक लड़के से गोली चलाने वाले लड़कों के साथ कहासूनी हो गयी थी. इसके बाद हवा में दो राउंड गोली भी चली थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी थी.
इससे गोली चलाने वाले लड़के बदला लेने के लिए मौका तलाश रहे थे. मामले को लेकर केहाट थाने के अवर निरीक्षक मो इलियास ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट स्टेशन व जनता चौक के कई स्थानों पर छापेमारी की गयी. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version