21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाउमिन खिलाने के बालक को किया अगवा, फिर गला दबा कर दी हत्या

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया के रुपौली में चाउमिन खिलाने के बहाने अगवा कर एक बालक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. शनिवार को डोभा मिलिक पंचायत के मैनमा गांव के कुरिया धार के पास मकई के खेत में मैनमा महादलित टोला के नागेश्वर ऋषि का पुत्र मनीष (10) का शव मिलने से सनसनी […]

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया के रुपौली में चाउमिन खिलाने के बहाने अगवा कर एक बालक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. शनिवार को डोभा मिलिक पंचायत के मैनमा गांव के कुरिया धार के पास मकई के खेत में मैनमा महादलित टोला के नागेश्वर ऋषि का पुत्र मनीष (10) का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. धमदाहा एसडीपीओ प्रेमसागर ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच की.

मृतक के पिता के आवेदन पर लौवालगाम निवासी गरीब सिंह समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस बारे में रुपौली थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक मैनमा महादलित टोला के नागेश्वर ऋषि का पुत्र मनीष कुमार व उसका बड़ा भाई सुभाष कुमार पैसों के अभाव में नर्तक का काम करता था. पैसे की खातिर पास के टोला के मुंहबोले मामा लौवालगाम निवासी गरीब सिंह के साथ साटा पर जाया करता था. 14 अप्रैल को भी गरीब सिंह के साथ बाबा विशु स्थान मेला में दोनों भाई सुभाष कुमार व मनीष को जाना था. किसी कारण दोनों भाई नाचने के लिए मेला में नहीं पहुंचे थे. इसे लेकर मोबाइल पर विवाद भी हुआ था. कई बार आरोपित घर पर आकर जान से मारने की धमकी दे रहा था.

चाउमिन खिलाने के बहाने रात में किया अगवा
शुक्रवार की रात्रि महादलित टोला में तेजो भगत के दरवाजे पर शादी का डीजे बज रहा था. इसमें मनीष भी डांस कर रहा था. इसी दौरान गरीब सिंह अपने दो लोगों के साथ वहां आया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गरीब सिंह ने मनीष को चाउमिन खिलाने का प्रलोभन दिया. चाउमिन के प्रलोभन में आकर मनीष आरोपियों के साथ चला गया. जब देर रात्रि मनीष घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जब गरीब सिंह से मनीष के बारे में पूछा कि आखिर उनका बच्चा कहां है तो वह इधर-उधर की बातें कर मामले को टालने लगा. जब उसने मनीष के बारे में कुछ नहीं उगला तो परिजन वहां से निराश लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें