अब पांच मई तक आंधी तूफान का पूर्वानुमान

पूर्णिया : मौसम विभाग जो पूर्वानुमान जारी किया था वह थोड़ा बदला जरूर है मगर आंधी-पानी के कम नहीं हुए हैं. अब यह पूर्वानुमान पांच मई तक बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि फैनी नामक तूफान बंगाल की खाड़ी पहुंच गया है. अब यह तूफान बंगाल के रास्ते बिहार में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 7:33 AM

पूर्णिया : मौसम विभाग जो पूर्वानुमान जारी किया था वह थोड़ा बदला जरूर है मगर आंधी-पानी के कम नहीं हुए हैं. अब यह पूर्वानुमान पांच मई तक बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि फैनी नामक तूफान बंगाल की खाड़ी पहुंच गया है. अब यह तूफान बंगाल के रास्ते बिहार में भी आने की आशंका बलवती नजर आने लगी है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है.

मौसम विभाग के अनुसार 2 मई को न्यूनतम 24.3 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इस तापमान के कारण पूर्णिया में लोगों ने काफी गर्मी महसूस किया. शहर में शीतल पेयजल एवं लस्सी वालों की बिक्री तेज रही. अधिकांश लोग छाता लेकर चल रहे थे.
दूसरी तरफ तरबूज की भी बिक्री काफी ज्यादा हुई. इधर मौसम में भीषण गर्मी के कारण किसानों का संदेह मौसम खराब होने को लेकर है. किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी है. लोग बोल रहे हैं कि भीषण गर्मी किसी तूफान का आशंका की निशानदेही है. ग्रामीण इलाके में किसानों ने फसल कटनी तेज कर दी है. इधर पूरे इलाके में फैनी तूफान की काफी चर्चा है.

Next Article

Exit mobile version