सात जिलों की मतगणना तैयारियों की समीक्षा कल

पूर्णिया : बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवासन 9 मई को पूर्णिया आयेंगे. वे यहां पूर्णिया समेत सात जिलों के वज्रगृह की सुरक्षा एवं मतगणना की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. जिन जिलों की बैठक होगी उनमें पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा व खगड़िया जिला शामिल है. बैठक में इन जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 6:39 AM

पूर्णिया : बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवासन 9 मई को पूर्णिया आयेंगे. वे यहां पूर्णिया समेत सात जिलों के वज्रगृह की सुरक्षा एवं मतगणना की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. जिन जिलों की बैठक होगी उनमें पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा व खगड़िया जिला शामिल है. बैठक में इन जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी व एसपी भाग लेंगे.

बैठक समाहरणालय सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे होगी. बैठक को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सभी सात जिलों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर वज्रगृह की सुरक्षा एवं मतगणना की तैयारी से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट साथ लाने का निर्देश दिया है. बैठक में जिलावार समीक्षा की जायेगी.
बता दें कि पूर्णिया लोकसभा आम निर्वाचन द्वितीय चरण में 18 अप्रैल को मतदान हुआ था. मतदान बाद इवीएम व वीवीपैट को पूर्णिया कॉलेज स्थित वज्रगृह में सील कर सुरक्षित रखा गया है.
प्रशासन इवीएम की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किया है. इस बार इवीएम पर एक तरफ अर्द्धसैनिक बल के जवानों की नजर है तो दूसरी ओर तीसरी आंख भी वज्रगृह के अंदर और बाहर पहरा कर रही है. बज्र गृह की सुरक्षा के लिए विधान सभा वार कमरे के सामने लगभग 90 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा स्वयं नियमित बज्रगृह की मॉनिटरिंग कर रहे है. आगामी 23 मई तक वज्रगृह की सुरक्षा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version