ऋणधारकों से अधिक रकम लेने की जांच शुरू

जलालगढ़ : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से ऋणधारकों से एकमुश्त जमा के लिए अधिक राशि लिए जाने के मामले में बुधवार से जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई. बुधवार को जलालगढ़ बाजार स्थित बैंक की शाखा में आरएम अजीत कुमार के निर्देश पर पूर्णिया शाखा के वरीय प्रबंधक संजय सिंहा पहुचे. उन्होंने शिकायतकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 12:49 AM

जलालगढ़ : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से ऋणधारकों से एकमुश्त जमा के लिए अधिक राशि लिए जाने के मामले में बुधवार से जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई. बुधवार को जलालगढ़ बाजार स्थित बैंक की शाखा में आरएम अजीत कुमार के निर्देश पर पूर्णिया शाखा के वरीय प्रबंधक संजय सिंहा पहुचे. उन्होंने शिकायतकर्ता ऋणधारकों से आवेदन लिया. उन्होंने कहा कि जो आवेदन लिया जा रहा है उसी के आधार पर कार्यवाही शुरू की जाएगी.

बुधवार शाम तक कुल 14 ऋणधारकों ने एक मुश्त जमा राशि में अधिक रुपये लिए जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. जांच में आये सीनियर मैनेजर श्री सिंहा ने कहा कि ऐसे कोई भी लोग शुक्रवार तक आवेदन जमा कर सकते हैं जिन्होंने एक मुश्त समझौता के लिए जो राशि जमा किया और उनसे जमा राशि के अनुपात में अधिक रुपया लिया गया है. उ
न्होंने बताया कि वह खुद शुक्रवार तक बैंक में मौजूद रहेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद वास्तविक जांच की प्रक्रिया आरएम के निर्देश पर चलेगी. बताते चलें कि बुधवार को आवेदन जमा करने आये ऋणधारकों में मो असफाक, पिंकी देवी, रमेश चौधरी, घनश्याम पासवान, मोहन राम, राजीव विश्वास आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version