निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ होगा मतगणना कार्य: सीइओ
पूर्णिया : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवासन ने भरोसा दिलाया है कि मतदान की तरह मतगणना का कार्य भी पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को हर हाल में मतगणना कार्य निष्पक्ष व […]
पूर्णिया : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवासन ने भरोसा दिलाया है कि मतदान की तरह मतगणना का कार्य भी पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को हर हाल में मतगणना कार्य निष्पक्ष व पारदर्शी कराने का भी निर्देश दिया.
श्री निवासन गुरूवार को यहां मतगणना की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इससे पहले आगामी 23 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी का जायजा लेने गुरूवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) श्रीनिवासन पूर्णिया पहुंचे. उनके साथ राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरगंडी भी थे.
समाहरणालय के सभा कक्ष में सीइओ श्रीनिवासन की अध्यक्षता में पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज अररिया, सुपौल और मधेपुरा लोकसभा क्षेत्रों के सभी निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षकों, सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक हुई. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में मतगणना की तैयारियों और वज्रगृह की सुरक्षा पर फोकस रहा. उन्होंने कहा कि 23 मई की सुबह ठीक आठ बजे से मतगणना प्रारंभ कर दी जायेगी.
सुबह 07 बजे तक सभी चुनावकर्मी अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लेंगें. उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल के अंदर सिर्फ निर्वाचन पदाधिकारी ही अंदर मोबाइल लेकर जा सकेते है. कोई भी अधिकारी व कर्मी को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. काउंटिंग एजेंट व मतगणना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी अपना-अपना आईकार्ड साथ रखेंगें.
बगैर आईकार्ड के किसी को भी मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. एक हॉल के काउंटिंग एजेंट दूसरे हॉल में नहीं जाएंगे. सभी हॉल में वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जायेगी. वज्रगृह से मतगणना हॉल तक इवीएम लाने व ले जाने के लिए प्रर्याप्त संख्या में कर्मचारी व मजदूर लगाये जाएंगें. मतगणना स्थल पर बिजली की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
सीइओ ने सभी एआरओ को मतगणना से संबंधित आरओ हैंडबुक में दिये गये नियमों को अच्छी तरह से अध्ययन कर लेने का निर्देश दिया ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाये. मतगणना परिणाम फार्म 20 पर प्रेक्षक की अनुमति के बाद ही परिणाम की घोषणा की जायेगी. सभी मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 17 से 20 मई तक कराया जायेगा.
समीक्षात्मक बैठक में पूर्णिया के जिला निर्वावन पदाधिकारी सह डीएम प्रदीप कुमार झा,एसपी विशाल शर्मा, कटिहार डीएम पूनम, एसपी विकास कुमार, किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा,एसपी कुमार आशीष, अररिया डीएम वैद्यनाथ यादव, एसपी धुरत शायली सांवलाराम, सुपौल डीएम महेन्द्र कुमार व एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी, मधेपुरा डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी संजय कुमार मौजूद थे.
पोस्टल बैलेट की गिनती इटीपीबीएस से किया जायेगा: इस बार मतगणना से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती ईटीपीबीएस (इलेक्रट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) से किया जायेगा. यानी सभी पोस्टल बैलेट के चार-चार प्रपत्रों को स्कैन किया जायेगा. इसके लिए पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर सेट स्कैनर और नेटवर्किंग सिस्टम की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
सीइओ ने पोस्टल बैलेट की गिनती में तेज तर्रार कर्मियों को लगाने का भी निर्देश दिया है ताकि मतगणना कार्य में बेवजह विलंब न हो. सभी पोस्टल बैलट के चार प्रपत्रो को स्कैन किया जायेगा जिसमें अधिकतम 4 मिनट का समय लगेगा.
वीवीपैट पर्ची की गिनती
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी विधानसभा के पांच-पांच मतदान केन्द्र का वीवीपैट पर्ची की गिनती का मिलान इवीएम मशीन के प्रत्याशियों के नाम पड़े मतदान की संख्या से की जायेगी. वीवी पैट की गिनती का कार्य विधानसभा के अंतिम राउंड की गिनती होने से पूर्व करना है.
वीवीपैट की पर्ची 25-25 के बंडल में इकठ्ठा कर गणना कार्य उपस्थित अभ्यर्थियों के अधिकृत मतगणना अभिकर्ता के समक्ष की जायेगी. बीवीपैट व इवीएम के सही मिलान होने के बाद ही अंतिम राउंड की गिनती पूरा कर परिणाम की घोषणा प्रेक्षक की अनुमति के बाद की जायेगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त 16 मई को करेंगे समीक्षा
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त आगामी 16 मई को सभी निर्वाचन पदाधिकारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मतगणना पूर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे.
वज्रगृह की सुरक्षा का लिया जायजा
समीक्षात्मक बैठक से पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पूर्णिया कॉलेज स्थित वज्रगृह की सुरक्षा का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए वज्रगृह व मतगणना हॉल तक समुचित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने व सभी मतगणना हॉल में कम्प्यूटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
उन्होंने डीएम व एसपी को प्रतिदिन वज्रगृह का निरीक्षण करने तथा अपनी उपस्थिति आगंतुक पंजी में दर्ज करने का निर्देश दिया. इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा, पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा, सदर एसडीओ डा.विनोद कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव आदि अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
अपडेट जानकारी के लिए आयोग का न्यू सुविधा एप
मतदान की जानकारी सभी को तुरंत मिले इसके लिए इसके लिए निर्वाचन आयोग ने न्यू सुविधा एप बनाया है.