कोसी बेसिन डेवलमेंट प्रोग्राम के सात जिलों की समीक्षा बैठक आज
पूर्णिया : कोसी बेसिन डेवलपमेंट प्रोग्राम की समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में दिन के 12 बजे से की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार के सचिव एन विजयालक्ष्मी करेंगे. इनके साथ पशुपालन विभाग के निदेशक विनोद गुंजीयार भी शामिल होंगे. इस समीक्षा बैठक में पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के […]
पूर्णिया : कोसी बेसिन डेवलपमेंट प्रोग्राम की समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में दिन के 12 बजे से की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार के सचिव एन विजयालक्ष्मी करेंगे.
इनके साथ पशुपालन विभाग के निदेशक विनोद गुंजीयार भी शामिल होंगे. इस समीक्षा बैठक में पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के सभी सात जिला पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा व सुपौल के सभी एग्रीकल्चर विजनेश फैसिलिटेटर व परियोजना से संबंधित सभी अधिकारी व नोडल पदाधिकारी को शामिल होना है.
बैठक में मुख्यरूप से किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए सरकार द्वारा संचालित मत्स्य पालन, बकड़ी पालन व कुकुट पालन (मुर्गी पालन) से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जायेगी. कोसी वेसिन डेवलपमेंट परियोजना के अधिकारी कर्मी प्रगति रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए है. इस आशय की जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ रविन्द्र नाथ चौधरी ने दी है.