एक हजार हठी बकायेदारों पर करीब दो करोड़ का बकाया

पूर्णिया : शहर के एक हजार विद्युत उपभोक्ताओं के ऊपर डिसकनेक्शन की तलवार लटक रही है. इनमें से कम से कम पांच दर्जन उपभोक्ताओं के लाइन डिसकनेक्ट हो गये हैं. दरअसल बिजली विभाग ने यह कार्रवाई उन लोगों के लिए शुरू की है जिनके पास बिजली विभाग का कम से कम 50 हजार का बकाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 6:56 AM

पूर्णिया : शहर के एक हजार विद्युत उपभोक्ताओं के ऊपर डिसकनेक्शन की तलवार लटक रही है. इनमें से कम से कम पांच दर्जन उपभोक्ताओं के लाइन डिसकनेक्ट हो गये हैं. दरअसल बिजली विभाग ने यह कार्रवाई उन लोगों के लिए शुरू की है जिनके पास बिजली विभाग का कम से कम 50 हजार का बकाया है.

बिजली विभाग ने इस तरह की कार्रवाई के लिए शहर में चार-चार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगाया है. इस प्रकार विभाग के एक दर्जन कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. 50 हजार से अधिक बिल वाले बकायेदारों को हठी बकायेदार मान कर उनसे वसूली भी की जा रही है और टीम के निर्देशों की अवहेलना करने वाले बकायेदारों के कनेक्शन भी तत्क्षण ही डिसकनेक्ट किये जा रहे हैं.
विभागीय सूत्र बताते हैं कि 50 हजार से अधिक बकाया रखने वाले करीब एक हजार बिजली उपभोक्ताओं के पास लगभग दो करोड़ का बकाया है. विभाग ने इसके लिए बकायेदारों को सूचना भी दी है और माइकिंग भी करवाया था. इनमें से कुछ बकायेदारों ने भुगतान कर दिया है और जिन लोगों ने नहीं किया है उन्हें शीघ्र भुगतान करने के लिए ताकीद की जा रही है.
45 हजार हैं विद्युत उपभोक्ता
शहर में 45 हजार उपभोक्ता हैं. इनमें से एक हजार बकायेदारों के पास 50 हजार एवं इससे ऊपर बकाया है. विभाग ने इसकी सूची तैयार कर कार्रवाई तेज कर दी है. इतना ही नहीं विभाग ने वैसे तमाम बकायेदारों की समस्या भी गंभीरता से ले रहा है. अगर किसी का बिल सुधार की समस्या है तो उसे भी प्राथमिकता दी जा रही है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि इस तरह की कार्रवाई किसी भी उपभोक्ता को परेशान करने नहीं बल्कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए किया जा रहा है.
बदले जा रहे मीटर
शहर में अलग अभियान चल रहा है. उधर ग्रामीण इलाके में अलग अभियान है. ग्रामीण इलाके में पुराने मीटर लगातार बदला जा रहा है. इनमें वैसे मीटर हैं जिसमें कुछ न कुछ गड़बड़ी है. अब तक दो हजार मीटर बदले जा चुके हैं. इस महीने के अंत तक आठ हजार उपभोक्ताओं का मीटर बदलने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसा इसलिए कि मीटर की गड़बड़ी से किसी को परेशानी न हो.
बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत अब तक पांच दर्जन हठी बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया है. उन्हें जल्द ही बिल भुगतान करने के लिए हिदायत दी गयी है. विभाग की कोशिश है कि एक भी उपभोक्ता नाहक परेशान न हो. उनकी समस्याएं भी हर स्तर से सुनी जा रही है.
नटवर लाल, कार्यपालक अभियंता, एनबीपीडीसीएल, पूर्णिया

Next Article

Exit mobile version