सड़कों ने लिया नदियों का रूप, पैदल चलना भी हुआ मुहाल
पूर्णिया : शनिवार और रविवार को हुई बारिश के कारण शहर की सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया है जिसमें पैदल चलना भी मुहाल हो गया है. शहर के कई मोहल्लों में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है जिससे जन जीवन बेहाल और परेशान है. इन मोहल्लों में न केवल […]
पूर्णिया : शनिवार और रविवार को हुई बारिश के कारण शहर की सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया है जिसमें पैदल चलना भी मुहाल हो गया है. शहर के कई मोहल्लों में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है जिससे जन जीवन बेहाल और परेशान है. इन मोहल्लों में न केवल पैदल चलना मुश्किल हो गया है बल्कि वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शहर के शान्ति नगर लाइन बस्ती सबसे ज्यादा त्रस्त है. इस मोहल्ले की सड़कें ईंट सोलिंग से बनी हैं जो काफी जर्जर है. बारिश होने के बाद यहां की सड़कें नदी के रुप में नजर आ रही हैं. स्थानीय लोगों को इसी पानी में होकर आवाजाही करनी पड़ रही है. मोहल्ले के लोग बदइंतजामी के लिए नगर निगम और सरकार को कोस रहे हैं.
मोहल्ले के किशोर कुमार, महेश उरांव, राजेश मेहता, मोहन साह,अशोक राम, सुरेंद्र, पवन आदि ने बताया कि बारिश होने के बाद घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. सड़क पर घुटने तक जलजमाव हो जाता है. इससे महिलाओं को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है. किशोर कुमार ने बताया की निगम क्षेत्र होने के बावजूद जर्जर ईंट सोलिंग पर चलने की मजबूरी बनी हुई है. महेश उरांव ने बताया कि बारिश के बाद मोहल्ले की स्थिति नारकीय बन जाती है. राजेश मेहता ने बताया कि बेमौसम बारिश में ऐसी स्थिति है तो बरसात में इस सड़क का भगवान ही मालिक है. मोहन साह ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र होने के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं है.
अशोक राम ने बताया कि निगम क्षेत्र होने के बावजूद मोहल्ले के लोग गांव जैसी जिंदगी बिताने को मजबूर है. सुरेंद्र ने बताया कि मोहल्ले में कोई व्यवस्था नहीं है. जलजमाव से कब मुक्ति मिलेगी मालूम नहीं. पवन ने बताया कि कोई नेता या अधिकारी खोज खबर लेने नहीं आते हैं. युवा राजद के मीडिया प्रभारी नीलकमल कहते हैं कि निगम क्षेत्र होने के बावजूद मोहल्ले में विकास नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि इस समस्या से महापौर सविता देवी को अवगत कराया गया है. महापौर ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द मोहल्ले के लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिल जायेगी.