बिहार : नदी में डूबने से दो बहनों सहित तीन बच्चों की मौत

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर परमान नदी में नहाने के दौरान दो बहनों सहित तीन बच्चों की सोमवार को डूबने से मौत हो गयी. अमौर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मृतकों में दो बालिकाएं और एक बालक शामिल है. अमौर पंचायत के ढरिया गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2019 10:34 PM

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर परमान नदी में नहाने के दौरान दो बहनों सहित तीन बच्चों की सोमवार को डूबने से मौत हो गयी. अमौर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मृतकों में दो बालिकाएं और एक बालक शामिल है.

अमौर पंचायत के ढरिया गांव के समीप से गुजर रही परमान नदी में पंचायत वार्ड सदस्य मोहम्मद शकील की 11 वर्षीय पुत्री दिलरूबा एवं उनके भाई दिवंगत मोहम्मद अशफाक की 10 वर्षीय पुत्री सबीहा नहाने गयी थी. नहाने के दौरान दोनों बहनें नदी की तेज धारा में बहकर गहरे पानी में चली गयी और उनकी डूबने से दोनों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने नदी में गोता लगाकर दोनों बालिका का शव बरामद कर लिया और अमौर रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने चिकित्सीय जांच के बाद दोनों बालिकाओं को मृत घोषित कर दिया. वहीं, नितेंद्र पंचायत के कोल्हा सिमरिया गांव में परमान नदी में नहाने के क्रम में मोहम्मद जावेद के नौ वर्षीय पुत्र मोहम्मद अफ्फान की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version