बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी ने जारी किया रैकिंग

लोक शिकायत निवारण की राज्य स्तरीय रैकिंग में पूर्णिया प्रमंडल का किशनगंज जिला अप्रैल माह की रैकिंग में 88 अंक प्राप्त कर सूबें में पहले स्थान पर है. प्रमंडल के अन्य जिलों में अररिया 55 अंक के साथ 7 वें पायदान पर और कटिहार जिला 47 अंक प्राप्त कर 26 वें पायदान पर है. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 7:01 AM
लोक शिकायत निवारण की राज्य स्तरीय रैकिंग में पूर्णिया प्रमंडल का किशनगंज जिला अप्रैल माह की रैकिंग में 88 अंक प्राप्त कर सूबें में पहले स्थान पर है. प्रमंडल के अन्य जिलों में अररिया 55 अंक के साथ 7 वें पायदान पर और कटिहार जिला 47 अंक प्राप्त कर 26 वें पायदान पर है. इसी तरह कोसी प्रमंडल में लोक शिकायत निवारण की स्थिति अच्छी नहीं है. प्रमंडल के सुपौल जिला 66 अंक के साथ चौथे स्थान पर, मधेपुरा 54 अंक प्राप्त कर 12 वें स्थान पर और सहरसा 49 अंक के साथ 23 वें स्थान पर है.
प्रमंडल में मार्च महीने की रैकिंग में अररिया राज्य स्तर पर अव्वल रहा लेकिन माह अप्रैल की रैकिंग में लुढ़ककर 7 वें रैंक पर पहुंच गया . किशनगंज जिला मार्च में पांचवे स्थान से छलांग मारकर अप्रैल माह में पहले पायदान पर पहुंच गया है. कटिहार मार्च की रैकिंग में चौथे अंक से लुढ़ककर 26 वें पायदान पर पहुंच गया है.
कोसी प्रमंडल के मधेपुरा जिला मार्च में 25 वें रैक से छलांग लगाते हुए अप्रैल माह की रैकिंग में 12 वें स्थान पर पहुंच चुके है. सरहसा जिला मार्च माह में 34 वें स्थान से छलांग लगाते हुए अप्रैल माह की रैकिंग में 23 वें स्थान पर पहुंच गया है. सुपौल जिला की मार्च माह की रैकिंग में फिसड्डी रहा वहीं अप्रैल माह में छलांग लगाकर चौथे रैंक पर पहुंच गया है.

Next Article

Exit mobile version