अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

पूर्णिया : शहर के माता चौक से मधुबनी बाजार तक सड़क की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोजर चला और अवैध निर्माण हटाये गये. इस दौरान सड़क की मापी करायी गयी और वैसे लोगों के दीवार तोड़ दिये गये जिन्होंने सड़क की जमीन पर अनाधिकार कब्जा कर रखा था. इस दौरान नगर निगम व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 7:02 AM

पूर्णिया : शहर के माता चौक से मधुबनी बाजार तक सड़क की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोजर चला और अवैध निर्माण हटाये गये. इस दौरान सड़क की मापी करायी गयी और वैसे लोगों के दीवार तोड़ दिये गये जिन्होंने सड़क की जमीन पर अनाधिकार कब्जा कर रखा था. इस दौरान नगर निगम व पथ निर्माण विभाग के अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद रहे जबकि पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सीओ दीपक कुमार खुद भी मौजूद थे.

दरअसल, माता चौक से मधुबनी बाजार तक सड़क और नाला का निर्माण किया जाना है पर अतिक्रमण इसमें बाधा उत्पन्न कर रही थी. निगम की ओर से महापौर सविता देवी व नगर आयुक्त विजय सिंह ने इसके लिए लोगों को अागाह किया था कि या तो वे खुद जगह खाली कर दें अथवा निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.
मगर, स्थिति यथावत रही तो चिह्नित अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी गयी. इस पर भी जब किसी ने सुनवाई नहीं की तो सोमवार को सदर एसडीओ के आदेश पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया. इस दौरान माता चौक के समीप सड़क किनारे बांस और टीन से बनी दुकानों के साथ अवैध रूप से की गयी घेराबंदी को हटाया गया.
सोमवार को अचानक अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहुंचे अधिकारी व बुलडोजर को देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. कई लोग आनन फानन परिवार के सदस्य के साथ मिलकर बांस से बने घेराव व दुकान स्वयं हटाने में जुट गए. कई लोग घर से निकल कर सड़क पर आ पहुंचे. उधर, कुछ लोग अधिकारी से अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ समय की मांग भी कर रहे थे.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अंचलाधिकारी दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रितेश चन्द्र सिन्हा, कनीय अभियंता जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, नगर निगम के पदाधिकारी कैलाश सिंह आदि पूरी तरह मुस्तैद रहे और सरकारी जमीन को मुक्त कराया. हालांकि इस दौरान पक्का निर्माण कर अतिक्रमण करने वालों और अधिकारियों के बीच हल्की नोंक-झोंक भी हुई. इसके बाद से सड़क की मापी नक्शे को देख कर की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version