सौरा के संरक्षण के लिए बनाया जायेगा टेक्निकल प्रोजेक्ट

पूर्णिया : शहर के बीच से गुजरी सौरा नदी की सुरक्षा के लिए अब टेक्निकल प्रोजेक्ट बनाने की पहल शुरू हो गयी है. इसके लिए विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम शीघ्र ही सौरा नदी और इसके तटबंध का जायजा लेगी. केंद्र के पर्यावरण मंत्रालय की सलाह पर सौरा बचाओ अभियान में जुटे लोग इसकी तैयारियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 7:00 AM

पूर्णिया : शहर के बीच से गुजरी सौरा नदी की सुरक्षा के लिए अब टेक्निकल प्रोजेक्ट बनाने की पहल शुरू हो गयी है. इसके लिए विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम शीघ्र ही सौरा नदी और इसके तटबंध का जायजा लेगी. केंद्र के पर्यावरण मंत्रालय की सलाह पर सौरा बचाओ अभियान में जुटे लोग इसकी तैयारियों में जुट गये हैं. समझा जाता है कि शीघ्र ही इसका एक विकसित नक्शा जनमानस के सामने होगा.

दरअसल, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से संपर्क किये जाने के बाद वहां से सौरा नदी की वर्तमान स्थिति और इसके लिए तकनीकी रूप से तैयार किए गये प्रोजेक्ट की मांग की गयी. नदी की मौजूदा स्थिति से अवगत कराए जाने के बाद टेक्निकल प्रोजेक्ट की सलाह दी गई और कहा गया कि इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा जायजा लिया जाना जरुरी है क्योंकि इसका प्रोजेक्ट वही तैयार कर सकते हैं. बताया गया कि प्रोजेक्ट के आधार पर ही इस दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की जा सकती है.
सौरा नदी बचाओ अभियान से जुड़े सुमित प्रकाश ने इसके लिए संबंधित मंत्रालय से बात की थी. इधर, इस सलाह के आलोक में इसी विभाग के तकनीकी विशेषज्ञों से संपर्क किये जाने के बाद टीम बना कर नदी की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने का भरोसा दिलाया गया. वैसे विशेषज्ञों ने पौधरोपण अभियान को सराहनीय बताया है और कहा है कि तकनीकी दृष्टिकोण से पौधरोपण सिर्फ तटबंध के दोनों किनारों पर ही किया जाना चाहिए.
इधर, सौरा को बचाने के लिए एक तरफ जहां केंद्र से जल संरक्षण योजना को यहां तक पहुंचाए जाने पर जोर दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सौरा के किनारे स्टोन पिचिंग, फुटपाथ और घाटों का निर्माण, बैठक की व्यवस्था, डेक निर्माण और आस पास बागवानी की व महसूस की जा रही है. इसी तरह सौरा नदी के जल को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए विद्युत शवदाह गृह निर्माण के साथ-साथ मृत पशुओं और गंदगी को नदी में फेंके जाने पर रोक लगाया जाना अनिवार्य माना जा रहा है.
इस बीच लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर द्वारा चलाए जा रहे सौरा नदी बचाओ अभियान से जुड़े लोग इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. पिछले 5 जून से शुरू हुआ पौधरोपण की मुहिम एस एम झा की देखरेख में लगातार चल रही है. अब यह मुहिम पूरे पूर्णिया की हो गई है और शहर में रहने वाले हर वर्ग के लोग इससे जुड़ कर अपनी सेवा देने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version