अब शराब ट्रेकिंग डॉग के साथ पुलिस व उत्पाद विभाग करेगी संयुक्त छापेमारी

पूर्णिया : अब शराब ट्रेकिंग डॉग के साथ पुलिस व उत्पाद विभाग मिल कर संयुक्त छापेमारी करेगी. ट्रेनिंग डॉग की मदद से पुलिस शराब की खेप को पकड़ने का काम करेगी. इसके लिए एसपी विशाल शर्मा ने बुधवार को आयोजित अपराध गोष्ठी में अधीनस्थ पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं. पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 7:01 AM

पूर्णिया : अब शराब ट्रेकिंग डॉग के साथ पुलिस व उत्पाद विभाग मिल कर संयुक्त छापेमारी करेगी. ट्रेनिंग डॉग की मदद से पुलिस शराब की खेप को पकड़ने का काम करेगी. इसके लिए एसपी विशाल शर्मा ने बुधवार को आयोजित अपराध गोष्ठी में अधीनस्थ पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं.

पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव के द्वारा आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मद्य निषेध नीति के सुचारू कार्यान्वयन के लिए दिये गये निर्देश से सभी जिले के पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत शराब की बड़ी खेप का परिवहन करने वाले के विरुद्ध आसूचना संकलन करने तथा कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उत्पाद विभाग के साथ मिल कर खानपान के होटल में छापेमारी करने एवं वाहनों के जांच के लिए कहा गया है.
एसपी ने लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने तथा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत छापेमारी करने का निर्देश दिया है. हत्या, डकैती, लूट के लंबित कांडों का उद्भेदन कर संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी की हिदायत दी गयी है. वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को नियमित संध्या एवं रात्रि गश्ती करने को कहा गया है. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने को कहा गया है.
आरोप पत्र समर्पित करने वाले सभी कांडों का स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री के जनता दरबार एवं वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त परिवादों का शीघ्र निष्पादन करने को कहा गया है. सभी एसडीपीओ एवं अंचल पुलिस निरीक्षक को तम्बाकू नियंत्रण कानून का अनुपालन एवं दंड व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाने के लिए कोटपा अधिनयिम के विभिन्न धाराओं का पालन करने को कहा गया है. अपराध गोष्ठी में जिले के सभी एसडीपीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्षों के अलावा जिला अभियोजन पदाधिकारी, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी, चाइल्ड लाइन के सदस्य आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version