पूर्णिया : बिहार में पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत भटगामा गांव में बुधवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और दो अन्य बुरी तरह झुलस गये. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष मदन कुमार ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
मृतकों में पिंकी देवी (27), उनकी पुत्री गीतिका कुमारी (10) और चचेरी सास झलिया देवी शामिल हैं. मदन ने बताया कि इस हादसे में बुरी तरह झुलसे पिंकी देवी के पति मंगल पोद्दार व भटगामा गांव की एक अन्य महिला श्यामा देवी को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.