अमौर. प्रखंड क्षेत्र में कनकई नदी का जलस्तर घटने के साथ ही ज्ञानडोव पंचायत के बागवाना वार्ड नं 8 के एक दर्जन परिवार के 13 घर एवं मदरसा कनकई नदी के कटाव में विलीन हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि कनकई नदी के कटाव से अब तक करीब एक दर्जन परिवार के घर नदी में विलीन हो गये. लोग खुले स्थानों पर रहने के लिए मजबूर हो गये हैं. अब तक प्रशासनिक पहल कुछ भी नहीं होने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. कटाव प्रभावित महजबी, मुख्तार, तोहिद, शमीमा, तस्लीम, तकसीस, सोहेल, रिजवान, जकेरा, हाजी मुमताज, अनवारुल, मौलवी साएक, जुनैद आदि ने बताया कि कनकई नदी का जलस्तर घटने के साथ ही सभी के घर कनकई नदी के कटाव के जद में आ नदी में समा गये. अब तक पर सरकारी स्तर पर कोई भी सुविधा नहीं मिल पायी है. मजबूरन खुले आसमान के नीचे रहना मजबूरी है. जिला परिषद सदस्य शाहबुज्जमा उर्फ लड्डू, पंसस रिजवाना वेगम, उप मुखिया अमिरुल, समाज सेवी मो जाकिर, मुनाजिर आलम ने जिला प्रशासन से अविलंब कटाव प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री देने की मांग की है . फोटो. 30 पूर्णिया 24- नदी के कटाव के जद में घर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है