बिहार : पूर्णिया में चमकी बुखार से एक और बच्चे की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई तीन
पूर्णिया/बैसा:बिहार के पूर्णिया जिले में चमकी और बुखार के लक्षण से ग्रसित एक और बच्ची की मौत हो गयी है. बीती रात बैसा प्रखंड क्षेत्र के खपड़ा पंचायत के कानिमालदह गांव निवासी मो. नसीर की चार वर्षीय पुत्री रहमती बेगम की मौत हो गयी. पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में उसका उपचार चल रहा […]
पूर्णिया/बैसा:बिहार के पूर्णिया जिले में चमकी और बुखार के लक्षण से ग्रसित एक और बच्ची की मौत हो गयी है. बीती रात बैसा प्रखंड क्षेत्र के खपड़ा पंचायत के कानिमालदह गांव निवासी मो. नसीर की चार वर्षीय पुत्री रहमती बेगम की मौत हो गयी. पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में उसका उपचार चल रहा था. इससे पहले अमौर प्रखंड के खाडी बासो गांव के शकी अहमद की सात वर्षीया बेटी साजिया और जलालगढ़ प्रखंड के दनसार पंचायत के मिश्रीनगर गांव निवासी तूफानी मीर की चार वर्षीय बेटी आसना को रोग ने लील लिया.
जानकारी के मुताबिक बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खपड़ा पंचायत के कानिमालदह गांव निवासी मो नसीर की चार वर्षीय पुत्री रहमती बेगम को बीते 23 जून को तेज बुखार आया था. उसे इलाज कराने हेतु परिजन बायसी लेकर गये, जहां पर प्राइवेट डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के उपरांत बच्ची की स्थिति को गंभीर देखते हुए पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान बच्ची की बीती रात्रि मृत्यु हो गयी. उसकी मौत की खबर से ग्रामीणों में अपने-अपने बच्चों को लेकर चिंता का माहौल पैदा हो गया है.
भवानीपुर पीएचसी से रेफर कृष्णा की हालत में सुधार
पूर्णिया. भवानीपुर पीएचसी से रेफर होने के बाद बिड़निया गांव के चमकलाल मंडल के 11 माह के पुत्र कृष्णा कुमार का सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है. परिजनों ने बताया कि सुबह तक में बच्चे की हालत में काफी सुधार आया है. पीड़ित बच्चे के परिजनों ने बताया की 25 जून को कृष्णा को बुखार आया था . उसे बुखार आने पर 26 जून को भवानीपुर पीएचसी लाया गया . जहां मौके पर मौजूद डा. योगेश कुमार ने चमकी बुखार के लक्षण पाये जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया . इससे पहले जांच के बाद डा योगेश कुमार ने बताया कि बच्चे में चमकी बुखार के लक्षण पायेगये. उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया.
चमकी को ले पीएचसी प्रभारी ने सीएस को भेजी रिपोर्ट
जलालगढ़. चमकी बुखार से चार वर्षीय बच्ची आसना की मौत के मामले को लेकर सिविल सर्जन की ओर से जलालगढ़ पीएचसी से रिपोर्ट मांगी गयी. 24 जून को दोपहर डेढ़ बजे बच्ची की मौत के बाद पीएचसी जलालगढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने मृतका बच्ची की गांव मिश्रीनगर में जांच करने पहुंची थी. जहां मृतका बच्ची के परिजनों से मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन वहा अन्य बच्चों की स्वास्थ्य जांच की. इसमें जांच के दौरान सभी बच्चे स्वस्थ पाए गये.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एस के दास ने बताया कि सिविल सर्जन को रिपोर्ट भेज दी गयी है, जिसमें बताया गया कि क्षेत्र में कहीं से इस तरह की बीमारी की शिकायत नहीं मिली है. जिस बच्ची की मौत चमकी बुखार से होने की जानकारी दी जा रही है, उसके परिजन नहीं मिले और न ही उसकी जांच रिपोर्ट मिली. वहीं पीएचसी या अन्य स्वास्थ्य केंद्र में ऐसा कोई लक्षण सामने नहीं आया है.
अधीक्षक की टिप्पणी
सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चे विभिन्न रोगों के हैं. सभी बच्चों का समुचित उपचार किया जा रहा है. वार्ड में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को सजग व तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है. (डॉ. इन्द्र नारायण, अधीक्षक, सदर अस्पताल)