योजना की जांच के लिए कोषांग गठित
पूर्णिया : हर घर नल की जल व गली-नाली योजना से संबंधित सभी मामलों की जांच अब कमेटी करेगी. इसके लिए डीएम के निर्देश पर एक कोषांग गठित की गयी है. इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी अभिराम त्रिवेदी बनाये गये हैं जबकि पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनारूल इस्लाम को […]
पूर्णिया : हर घर नल की जल व गली-नाली योजना से संबंधित सभी मामलों की जांच अब कमेटी करेगी. इसके लिए डीएम के निर्देश पर एक कोषांग गठित की गयी है. इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी अभिराम त्रिवेदी बनाये गये हैं जबकि पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनारूल इस्लाम को सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है.
इसके आलावा जिला पंचायती राज कार्यालय में नियोजित प्रोग्रामर व कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह कोषांग योजना के अनुश्रवण, क्रियान्वयन, स्थल जांच, परिवादों का निबटारा, जन शिकायत से संबंधित समस्याओं का निदान करने व कराने में मददगार साबित होंगे.
योजना से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों का निष्पादन जिला स्तरीय गठित कोषांग के माध्यम से किया जाना है. जिलाधिकारी द्वारा गठित कोषांग के संचालन से जहां ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में योजना क्रियान्वयन में गति आयेगी वहीं गुणवत्ता भी प्रभावित नहीं होगा. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अभिराम त्रिवेदी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिला स्तरीय अनुश्रवण कोषांग गठित करने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि कोषांग के सदस्यों के बीच टीम गठित कर पंचायतों व शहरी क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जांच भी समय-समय पर कराया जायेगा ताकि कार्य एजेंसी पर अंकुश लग सके. कोषांग के नामित सदस्यों की टीम कभी भी पंचायत व वार्ड में क्रियान्वित योजनाओं की जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपा करेंगे.