19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 कृषि सलाहकारों से शो-कॉज, पांच समन्वयकों पर गिरेगी गाज

पूर्णिया : जिले के 18 कृषि सलाहकारों से शो-कॉज किये गये हैं और पांच कृषि समन्वयकों पर गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है. कृषि विभाग के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. सभी सलाहकार व समन्वयक धमदाहा के हैं. इनलोगों के विरुद्ध कार्य में शिथिलता बरतने व सरकारी योजनाओं के साथ मनमाना […]

पूर्णिया : जिले के 18 कृषि सलाहकारों से शो-कॉज किये गये हैं और पांच कृषि समन्वयकों पर गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है. कृषि विभाग के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. सभी सलाहकार व समन्वयक धमदाहा के हैं. इनलोगों के विरुद्ध कार्य में शिथिलता बरतने व सरकारी योजनाओं के साथ मनमाना रवैया अपनाने का आरोप है. इसकी पुष्टि जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने की है.

उन्होंने बताया कि धमदाहा में कृषि से जुड़े सरकारी योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गयी थी. इस समीक्षा में कृषि योजनाओं व कृषि विकास से जुड़े अधिकांश योजनाओं का हश्र काफी ढीला-ढाला पाया गया. सरकारी योजनाओं में काफी उदासीनता व गड़बड़ी पायी गयी. उन्होंने बताया कि इन तमाम कारणों से 18 कृषि सलाहकारों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही पांच कृषि सलाहकारों ने कोई काम ही नहीं किया.
इधर बगैर पूर्व सूचना के दो कृषि समन्वयक समीक्षा बैठक से अनुपस्थित थे. तीन ने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि में कार्य ही नहीं किया. जिन पांच कृषि सलाहकारों ने जीरो-परफोर्मेंस किया उनमें पुरंदाहा पूर्व पंचायत के सुजीत कुमार, पारसमणि पंचायत के जूली कुमारी, धमदाहा दक्षिण के मो नौशाद आलम, विशनपुर के अमादीप पांडे तथा सरसी के रीतेश कुमार सिंह के नाम शामिल हैं.
डीएओ ने बताया कि बैठक में ही कृषि समन्वयक विभाष कुमार सिंह ने उच्च अधिकारी के आदेश की न सिर्फ अवहेलना की बल्कि बैठक में भी अपनी कार्य प्रगति नहीं दिखा पाये. उनसे शो-कॉज किया गया है. इसके बाद निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा बैठक का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अगले बुधवार को बनमनखी प्रखंड में कार्य समीक्षा की जायेगी. समीक्षा कर सारी रिपोर्ट जिला व प्रमंडल के आला अधिकारी व विभाग में राज्य मुख्यालय को भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें