पूर्णिया : प्रशासनिक दृष्टिकोण से छह राजस्व कर्मचारी और समाहरणालय संवर्ग के नौ कुल 15 लिपिकों का स्थानांतरण किया गया है. डीएम प्रदीप कुमार झा ने आठ जुलाई तक नवपदस्थापित जगहों पर योगदान करने का निर्देश दिया है. जिन लिपिकों का स्थानांतरण किया गया है
Advertisement
पूर्णिया में 15 लिपिकों का हुआ स्थानांतरण
पूर्णिया : प्रशासनिक दृष्टिकोण से छह राजस्व कर्मचारी और समाहरणालय संवर्ग के नौ कुल 15 लिपिकों का स्थानांतरण किया गया है. डीएम प्रदीप कुमार झा ने आठ जुलाई तक नवपदस्थापित जगहों पर योगदान करने का निर्देश दिया है. जिन लिपिकों का स्थानांतरण किया गया है उनमें ज्ञान कुमार को अंचल कार्यालय पूर्णिया पूर्व से अंचल […]
उनमें ज्ञान कुमार को अंचल कार्यालय पूर्णिया पूर्व से अंचल कार्यालय रूपौली, विजय कुमार पासवान को अंचल कार्यालय कसबा से अंचल कार्यालय अमौर किया गया है. लाल बाबू रजक को अंचल कार्यालय डगरूआ से अंचल कार्यालय बैसा, पंकज कुमार को अंचल कार्यालय बीकोठी से अंचल कार्यालय पूर्णिया पूर्व किया गया है.
इसी तरह महेन्द्र विश्वास को अंचल कार्यालय बीकोठी से अंचल कार्यालय पूर्णिया पूर्व, चन्द्रिका पासवान को अंचल कार्यालय बीकोठी से अंचल कार्यालय कसबा, देवता प्रसाद को जिला सामान्य शाखा प्रति. जिला गोपनीय शाखा से अनुमंडल कार्यालय बायसी स्थानांतरित किया गया है. आशीष कुमार को अनुमंडल कार्यालय बायसी से प्रखंड कार्यालय बनमनखी, आलोक रंजन को अनुमंडल कार्यालय बायसी से जिला निर्वाचन कार्या.
पूर्णिया, मो तौकीर आलम को प्रखंड कार्यालय रूपौली से अंचल कार्यालय पूर्णिया पूर्व, अनोखा मिश्रा को अंचल कार्यालय पूर्णिया पूर्व से जिला अभिलेखागार पूर्णिया, भारती कुमारी को अंचल कार्यालय श्रीनगर से जिला अभिलेखागार पूर्णिया, रेणु कुमारी अंचल कार्यालय केनगर से अंचल कार्यालय श्रीनगर, अखिलेश्वर मिश्रा को अंचल कार्यालय केनगर से अंचल कार्यालय श्रीनगर, प्रभाकर प्रसाद को प्रखंड कार्यालय, बीकोठी प्रति. आयुक्त कार्यालय, पूर्णिया से जिला सामान्य शाखा, पूर्णिया प्रति. आयुक्त कार्यालय, पूर्णिया किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement