डॉक्टर्स डे पर दो डॉक्टरों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
पूर्णिया : आइएमए हॉल में डॉक्टर्स डे समारोह मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डाक्टर मधुसूदन प्रसाद, आइएमए के अध्यक्ष डॉ. अमरनाथ केजरीवाल, सचिव डाक्टर एम एम हक, डाॅ देवी राम मंच पर मौजूद थे. डॉक्टर्स डे के अवसर […]
पूर्णिया : आइएमए हॉल में डॉक्टर्स डे समारोह मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डाक्टर मधुसूदन प्रसाद, आइएमए के अध्यक्ष डॉ. अमरनाथ केजरीवाल, सचिव डाक्टर एम एम हक, डाॅ देवी राम मंच पर मौजूद थे. डॉक्टर्स डे के अवसर पर कई डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में डाॅ दिवाकर और डाक्टर पीसी झा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
डाॅ कर्नल परमानंद सिंह अवार्ड से डाक्टर बी के सिंह को सम्मानित किया गया. डाॅ आर के दास बेस्ट अवार्ड से डॉ अनुराग मोहन को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष डाक्टर केजरीवाल ने कहा कि आज ही के दिन पूरे देश में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बिधानचंद्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर इसे मनाया जाता है. उनका जन्म 1882 में बिहार के पटना जिले में हुआ था.
कोलकाता में चिकित्सा शिक्षा पूर्ण करने के बाद डॉ. राय ने एमआरसीपी और एफआरसीएस की उपाधि लंदन से प्राप्त की. 1911 में उन्होंने भारत में चिकित्सकीय जीवन की शुरुआत की. इसके बाद वे कोलकाता मेडिकल कॉलेज में व्याख्याता बने. वहां से वे कैंपबैल मेडिकल स्कूल और फिर कारमिकेल मेडिकल कॉलेज गए. इसके बाद वे राजनीति में आ गए. वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सदस्य बने और बाद में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पद भी संभाला.