नशामुक्ति जागरूकता के लिए वीडियो वैन पहुंचा पूर्णिया

पूर्णिया : मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार को लेकर आम लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक वीडियो वैन मंगलवार को पूर्णिया पहुंचा. वैन के जिला में पहुंचते ही रूट चार्ट उपलब्ध कराया गया है. इसके जरिये शहर के फोर्ड कंपनी चौक, लाइन बाजार, रजनी चौक खुश्कीबाग, गुलाबबाग, सोनौली चौक, मधुबनी बाजार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 7:06 AM

पूर्णिया : मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार को लेकर आम लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक वीडियो वैन मंगलवार को पूर्णिया पहुंचा. वैन के जिला में पहुंचते ही रूट चार्ट उपलब्ध कराया गया है. इसके जरिये शहर के फोर्ड कंपनी चौक, लाइन बाजार, रजनी चौक खुश्कीबाग, गुलाबबाग, सोनौली चौक, मधुबनी बाजार, आरएन साव चौक आदि स्थलों पर नशामुक्ति के कई संदेश दिखाये गये.

बुधवार को वीडियो वैन जिले के सभी थाना क्षेत्रों में घूमकर नशामुक्ति के लिए प्रचार करेगा. गौरतलब है कि आर्थिक अपराध इकाई पटना द्वारा 27 जून को वीडियो वैन उपलब्ध कराया गया है. उक्त रथ एक पखवारे तक दरभंगा प्रक्षेत्र के जिलों में नशामुक्ति के लिए लोगों के बीच प्रचार प्रसार करेगा.

Next Article

Exit mobile version