विस में गूंजा एकलव्य केंद्र का मसला राशन नहीं मिलने से बंद है सेंटर

पूर्णिया : जिला स्कूल स्थित एकलव्य सेंटर में राशन आपूर्ति बंद होने की खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की. इसका असर देखने के लिए मिल रहा है. सदर विधायक विजय खेमका ने बिहार विधानसभा सत्र में मंगलवार को सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए स्थापित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 7:06 AM

पूर्णिया : जिला स्कूल स्थित एकलव्य सेंटर में राशन आपूर्ति बंद होने की खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की. इसका असर देखने के लिए मिल रहा है.

सदर विधायक विजय खेमका ने बिहार विधानसभा सत्र में मंगलवार को सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए स्थापित एकलव्य सेंटर राशन आपूर्ति के अभाव में बंद रहने का मामला उठाया है. इस सेंटर में राशन आपूर्ति सुनिश्चित कर शीघ्र चालू कराने की ओर सदन में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया.
ज्ञात हो कि एकलव्य सेंटर में पिछले 10 जून से मेस में खाद्य आपूर्ति नहीं रहने से बंद है. सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी अपने-अपने घर में है. सेंटर बंद होने से प्रशिक्षण भी बंद है. सेंटर में फुटबॉल और बेडमिंटन खेल का प्रशिक्षण दिया जाता है. नवंबर 2018 से लेकर मार्च 2019 तक का करीब 7 लाख 50 हजार रुपये खाद्य आपूर्ति दुकानदार का बकाया है.
लेकिन अब दुकानदार ने समान देना बंद कर दिया है. सेंटर में खाना बंद होने से सभी खिलाड़ी गर्मी छुट्टी में जो घर गये हुए थे वे वापस नहीं आये है. 15 मई से 10 जून तक गर्मी छुट्टी दी गयी थी. एकलव्य केंद्र के प्रधान सह जिला स्कूल के प्राचार्य नवल किशोर साह की मानें तो खाद्य आपूर्ति दुकानदार का बकाया भुगतान का बिल पास हो गया है. चेक भी बना हुआ है. चेक पर वे अपना हस्ताक्षर भी कर कर दिये हैं.
लेकिन खेल पदाधिकारी का काउंटर हस्ताक्षर नहीं होने के कारण भुगतान में विलंब हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिल भुगतान के लिए उन्होंने खेल पदाधिकारी को पत्र भी दिया है. लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी रणधीर कुमार का कहना है कि नियमित बिल नहीं भेजे जाने के कारण बिल भुगतान में विलंब हुआ है. जल्द ही बिल का भुगतान हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version