डीइओ ने किया निरीक्षण दिये कई निर्देश

जलालगढ़ : सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम ने प्लस टू एनडी रूँगटा उच्च विद्यालय और आदर्श मध्य विद्यालय जलालगढ़ का निरीक्षण किया. डीइओ सबसे पहले प्लस टू विद्यालय पहुंचे, जहा विभिन्न पंजियों की जांच की. पंजियों के जांच के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक और क्लर्क को निर्देश दिए कि सभी पंजियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 6:57 AM

जलालगढ़ : सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम ने प्लस टू एनडी रूँगटा उच्च विद्यालय और आदर्श मध्य विद्यालय जलालगढ़ का निरीक्षण किया. डीइओ सबसे पहले प्लस टू विद्यालय पहुंचे, जहा विभिन्न पंजियों की जांच की. पंजियों के जांच के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक और क्लर्क को निर्देश दिए कि सभी पंजियों को अपडेट रखना है.

बताया कि सभी पंजियों की लेखा-जोखा अच्छी तरीके से किया गया है. वहीं विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम नजर आयी. प्रधानाध्यापक मो सुलेमान ने बताया कि बच्चे नियमित आते हैं लेकिन आज सुबह से ही लगातार वर्षा होने के कारण बच्चे कम आया है.
वहीं डीइओ श्री राम ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक समय पर पहुंचे. साथ ही छुट्टी के बाद ही विद्यालय से जाएं. निर्देश दिया कि जो भी शिक्षक जिस समय विद्यालय पहुंचे उपस्थिति पंजी पर उसी समय को अंकित करवाएं. बताएं कि विलंब से आने वाले शिक्षक लगातार तीन दिन तक विलंब से पहुंचता है तो उसके पंजी में स्वतः सीएल चढ़ा देना है. इस तरह करने पर ही शिक्षक अपनी समय का पालन करेंगे और समय पर विद्यालय पहुंचेंगे.
वहीं प्लस टू विद्यालय के निकट आदर्श मध्य विद्यालय जलालगढ़ में भी बच्चों की उपस्थिति कम पाया गया. जहां के प्रधानाध्यापक लोचन पासवान ने बताया कि कम उपस्थिति का कारण आज लगातार होने वाली वर्षा है. विद्यालय के प्रधान को विविध निर्देश के बाद डीइओ बीआरसी का निरीक्षण भी किया. जिसमें निरीक्षण पंजी का अवलोकन कर वापस हुए. वर्षा मौसम में भी डीइओ के अचानक आने से क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों में हड़कंप मच गया.

Next Article

Exit mobile version