खरीद का धान बेच 14.10 लाख का किया गबन
पूर्णिया : जिले के कृत्यानंदनगर प्रखंड के गणेशपुर पैक्स अध्यक्ष मो अनवार आलम ने 806 क्विंटल धान का सीएमआर राज्य खाद्य निगम पूर्णिया को अब तक आपूर्ति नहीं कराया है. उक्त धान को पैक्स अध्यक्ष ने खुले बाजार में बेचकर करीब 14 लाख 10 हजार 500 रुपये की सरकारी राशि का गबन कर लिया. इस […]
पूर्णिया : जिले के कृत्यानंदनगर प्रखंड के गणेशपुर पैक्स अध्यक्ष मो अनवार आलम ने 806 क्विंटल धान का सीएमआर राज्य खाद्य निगम पूर्णिया को अब तक आपूर्ति नहीं कराया है. उक्त धान को पैक्स अध्यक्ष ने खुले बाजार में बेचकर करीब 14 लाख 10 हजार 500 रुपये की सरकारी राशि का गबन कर लिया. इस आरोप में जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजन कुमार ने पैक्स अध्यक्ष अनवार आलम के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिला सहकारिता पदाधिकारी कविन्द्र ठाकुर ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही सरकारी राशि गबन की वसूली के लिए निलाम पत्र वाद भी विभागीय स्तर पर दायर कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि समिति के कुप्रबंधनों को लेकर सहकारिता अधिनियम के प्रावधानों के तहत पूरी प्रबंधकारणी के सदस्यों को पैक्स निर्वाचन से वंचित किया जायेगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में धान अधिप्राप्ति के लिए गणेशपुर पैक्स का चयन किया गया था. इस पैक्स ने 2418 क्विंटल धान की खरीदारी की थी. इसमें 1612 क्विंटल धान का समतुल्य सीएमआर चावल 1080 क्विंटल बिहार राज्य खाद्य निगम पूर्णिया को आपूर्ति की तथा शेष 806 क्विंटल धान का भौतिक सत्यापन डीसीएलआर बनमनखी द्वारा किया गया. मगर जब प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के.नगर द्वारा गोदाम की जांच की गयी तो गोदाम में धान की मात्रा शून्य पायी गयी.
उनकी रिपोर्ट पर पाया गया कि उक्त पैक्स अध्यक्ष द्वारा अधिप्राप्ति धान को खुले बाजार में बेचकर करीब 14 लाख 10 हजार 500 रुपये सरकारी राशि का गबन किया गया. इनके खिलाफ स्थानीय थाना कृत्यानंद नगर में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस वित्तीय वर्ष में यह पहला पैक्स अध्यक्ष है जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई हुई है.