जाम से निजात के लिए खुश्कीबाग-गुलाबबाग में नो-इंट्री की मांग
पूर्णिया : शहर के खुश्कीबाग व गुलाबबाग में लगातार जाम रहने और आए दिन दुर्घटना होने की चर्चा करते हुए स्थनीय नागरिकों ने जिला मुख्यालय से जीरोमाइल चौक के बीच बड़े वाहनों के लिए दिन में नो-इन्ट्री की मांग की है. लोगों का कहना है कि नो इन्ट्री लगे रहने से न केवल जाम की […]
पूर्णिया : शहर के खुश्कीबाग व गुलाबबाग में लगातार जाम रहने और आए दिन दुर्घटना होने की चर्चा करते हुए स्थनीय नागरिकों ने जिला मुख्यालय से जीरोमाइल चौक के बीच बड़े वाहनों के लिए दिन में नो-इन्ट्री की मांग की है. लोगों का कहना है कि नो इन्ट्री लगे रहने से न केवल जाम की समस्या का निदान संभव होगा बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.
लोगों का कहना है कि गुलाबबाग-खुश्कीबाग के बीच आए दिन सड़क दुर्घटना होती है जिससे आस पास के लोगों की जान सांसत में रहती है. लोगों का कहना है कि आम लोगों की जान की कीमत पर सुविधाएं बहाल करना मानवीयता के दृष्टिकोण से अनुचित है.