दो ट्रकों की टक्कर में सीवान के ट्रक चालक की मौत, पूर्वी लिंक पर आवागमन बाधित

जलालगढ़ : सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी जलालगढ़ थानाक्षेत्र के सीमा गांव काली मंदिर के निकट पुरानी पेपर मिल के सामने एनएच 57 में एएस 01 डीडी 2379 नंबर की ट्रक ने पहले से खड़ी ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी जिसमें ट्रक के परखच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2019 8:16 AM

जलालगढ़ : सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी जलालगढ़ थानाक्षेत्र के सीमा गांव काली मंदिर के निकट पुरानी पेपर मिल के सामने एनएच 57 में एएस 01 डीडी 2379 नंबर की ट्रक ने पहले से खड़ी ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गये. ट्रक चालक उसी में फंसे रह गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

बताया गया कि एनएच पर रविवार रात से ही ट्रक आरजे 23 जीए 3468 लगा था. बताया गया कि इस ट्रक में कोई खराबी होने के कारण सड़क के किनारे लगा कर ट्रक चालक मिस्त्री को लाने पूर्णिया गया हुआ था. सोमवार सुबह करीब 6:25 बजे अररिया की ओर से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर खड़ी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह टक्कर मारने वाला ट्रक काफी तेज रफ्तार में होगा.
साथ ही चालक को नींद लग गयी होगी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक खुद अपनी सीट और स्टेयरिंग के बीच बुरी तरह से फंस गया. उसके दोनों पैर में लोहे की रड घुस गयी थी. स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से लोहे को काट काट कर ड्राइवर को काफी मशक्कत कर निकाला और जलालगढ़ पीएचसी के एम्बुलेंस से घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार इलाज के लिए ले रहे एम्बुलेंस सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही चालक की मौत रास्ते में ही हो गयी.

Next Article

Exit mobile version