शहर के कचरों से बनेगा बायो कंपोस्ट, निर्माण प्रक्रिया शुरू

विकास वर्मा, पूर्णिया : नगर निगम ने शहर के कचरों से बायो कंपोस्ट बनाने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी है. फिलहाल शहर के पांच वार्डों का कचरा पूर्णिया सिटी के डंपिंग जोन में जमा होगा, जहां श्रेडिंग मशीन के जरिये बायोकंपोस्ट का निर्माण होगा. निगम की ओर से बुधवार को डंपिंग सेंटर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 7:17 AM

विकास वर्मा, पूर्णिया : नगर निगम ने शहर के कचरों से बायो कंपोस्ट बनाने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी है. फिलहाल शहर के पांच वार्डों का कचरा पूर्णिया सिटी के डंपिंग जोन में जमा होगा, जहां श्रेडिंग मशीन के जरिये बायोकंपोस्ट का निर्माण होगा. निगम की ओर से बुधवार को डंपिंग सेंटर पर एक क्लस्टर का काम शुरू कर दिया गया है.

दो दिनों के अंदर शेड व पीट का भवन निर्माण आरंभ हो जायेगा. शहर में कुल दस क्लस्टर बनाये जाने की योजना है. बुधवार को नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने यहां शुरू किये गये कार्य का जायजा लिया.
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, श्रेडिंग मशीन से कचरे से खाद बनाया जायेगा. निगम के कनीय अभियंता शिवशंकर प्रसाद के देख रेख में इसके लिए 7-4 का पीट निर्माण किया जा रहा है. इसमें भूसा व नारियल का डाभ का भी इस्तेमाल होगा. इसके बाद केमिकल से कचरे को गलाया जायेगा. पंद्रह दिनों के अंदर कचरा गल जायेगा जिसे पाउडर बनाया जायेगा.
जानकारों ने बताया कि यहां तैयार किए गये बायो कम्पोस्ट की अलग-अलग 5 एवं 10 किलो की पैकिंग की जायेगी. फिर इसे बाजार में बेचा भी जाएगा. किसानों के लिए पांच रुपये किलो का दाम रखा जायेगा. निगम इस माध्यम से अपना राजस्व भी बढ़ायेगा. इसके लिए निगम क्षेत्र में दस क्लस्टर बनाया जाना है जिसमें एक क्लस्टर का काम पूर्णिया सिटी में शुरू है.
निरीक्षण के लिए पूर्णिया सिटी पहुंचे नगर आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि दस क्लस्टर में बायो कंपोस्ट का निर्माण किया जायेगा. पहले कलस्टर का काम शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया सिटी में जमीन अधिक है इसलिए पांच अन्य वार्डों के भी कचरों का उपयोग यहां बायो कम्पोस्ट के लिए हो सकता है.
उन्होंने बताया कि अन्य जगह भी बहुत जल्द काम शुरू हो जायेगा. आयुक्त ने बताया कि पूर्णिया सिटी स्थित निगम की जमीन के बाउंड्री का रंग रोगन भी किया जायेगा और बाउंड्री पर स्वछता से लेकर कचरा से बने खाद के महत्व का स्लोगन भी दिया जायेगा.
महज 15 दिनों में तैयार होगा बायो कंपोस्ट
अलग-अलग प्रक्रियाओं द्वारा यहां महज पन्द्रह दिनों के अंदर शहर के कचरों से बायो कम्पोस्ट बन कर तैयार हो जायेगा. डोर टू डोर कचरा उठाए जाने के बाद जमा होने वाले गीला और सूखा कचरा को बायो कंपोस्ट स्थल पर अलग-अलग शेड में रखा जायेगा. इस बीच इसे जहां मशीन में डाला जायेगा वहीं विभिन्न तरह के द्रव्य डाल कर उसे गलाया और सुखाया जायेगा.
इस प्रक्रिया में पंद्रह दिनों से अधिक का समय नहीं लगेगा. वक्त के साथ इसकी प्रक्रिया को और विकसित करने की भी योजना है. पूर्णिया सिटी में फिलहाल वार्ड नंबर 32, 33, 34, 35 व 40 के घरों का उठाया हुआ कचरा ही जमा होगा जिसका बायोकंपोस्ट तैयार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version