दोषियों की गिरफ्तारी होने तक बंद रहेगा माधोपाड़ा यूपीएचसी
पूर्णिया : घटना के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ अडिग है. घटना को लेकर संघ की ओर से तीन प्रस्ताव लिया गया. पहले प्रस्ताव में डॉक्टर पर हमले की भर्त्सना की गई. दूसरे प्रस्ताव में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक माधोपाड़ा यूपीएचसी को बंद रखने का निर्णय […]
पूर्णिया : घटना के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ अडिग है. घटना को लेकर संघ की ओर से तीन प्रस्ताव लिया गया. पहले प्रस्ताव में डॉक्टर पर हमले की भर्त्सना की गई. दूसरे प्रस्ताव में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक माधोपाड़ा यूपीएचसी को बंद रखने का निर्णय लिया गया.
तीसरे प्रस्ताव में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने की जरूरत बतायी गई. इससे पहले भासा के सचिव डॉ एस के वर्मा की अगुवाई में डॉक्टरों ने सिविल सर्जन डॉ मधुसूदन प्रसाद को वस्तुस्थिति से अवगत कराया.इसके बाद तीन प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उसे पारित किया गया.
डॉक्टरों की सुरक्षा का मसला अहम: डॉ एस के वर्मा
भासा के सचिव डॉ एस के वर्मा ने बताया कि कार्यस्थल पर डॉक्टरों की सुरक्षा का मसला काफी गंभीर विषय है. संगठन की ओर से पहले से इस मुद्दे को लेकर प्रशासन व सरकार का ध्यान दिलाया गया है. माधोपाड़ा यूपीएचसी की घटना ने एक बार फिर हमारी चिंता बढ़ा दी है. उन्होंने बताया कि बुधवार को इस मामले को लेकर डीएम व एसपी से शिष्टमंडल मिलेगा और त्वरित कार्रवाई की मांग करेगा.